Vedanta Dividend: खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पहले अंतरिम लाभांश को मंजूरी दे दी। कंपनी ने बताया कि वह हर शेयर पर 7 रुपये या 700 प्रतिशत का डिविडेंड जारी करेगी, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट पहले ही तय की जा चुकी है। कंपनी शेयरधारकों को लगभग 2,737 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।
वेदांता लिमिटेड ने पहले अपनी एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि लाभांश के लिए पात्र शेयरधारकों की पहचान के लिए मंगलवार, 24 जून रिकॉर्ड डेट होगी, जबकि डिविडेंड का पेमेंट कानून द्वारा तय समयसीम के अंदर कर दिया जाएगा।
बता दें कि वेदांता अपने शेयरधारकों को लगातार और हाई डिविडेंड देनी के लिए जानी जाती है। कंपनी ने यह लाभांश उसी दिन जारी किया है, जिस दिन इसने अपनी सब्सिडरी हिंदुस्तान जिंक में 1.6 प्रतिशत हिस्सेदारी कम की है। यह डील मंगलवार को बंद भाव से 7 प्रतिशत गिरावट के साथ हुई है, जिसकी कुल वैल्यू 3023 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, हिंदुस्तान जिंक ने पिछले दिनों अपने शेयरधारकों के लिए 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया था, जिसके लिए रिकॉर्ड 17 जून 2025 थी।
बता दें कि बुधवार को दोपहर 2:44 बजे वेदांता लिमिटेड के शेयर 0.49% की गिरावट के साथ 456.70 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। इस स्टॉक ने पिछले एक महीने के दौरान शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि 6 महीने की अवधि में निवेशकों को 8 फीसदी का नुकसान हुआ है। इसके अलावा, एक वर्ष के दौरान केवल एक प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, 5 साल के दौरान शेयरधारकों को 330 फीसदी से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है।
डिस्क्लेमर: ये खबर सिर्फ जानकारी और एजुकेशनल उद्देश्य से दी जा रही है। निवेश से पहले किसी प्रमाणित फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें, क्योंकि शेयर बाजार में बदलाव कभी भी संभव है।