हिंदुस्तान जिंक का 12,000 करोड़ वाला मेगा प्लान, लंबी दौड़ का घोड़ा बनने की तैयारी में कंपनी!

देश की बड़ी मेटल कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने मंगलवार को 12,000 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट का ऐलान किया है। कंपनी अगले तीन साल में अपनी जिंक, लेड और सिल्वर प्रोडक्शन कैपेसिटी को दोगुना करने की तैयारी में है।

Abhay Shankar Pandey
पब्लिश्ड17 Jun 2025, 03:12 PM IST
हिंदुस्तान जिंक का बड़ा ऐलान – 12,000 करोड़ का निवेश, मेटल प्रोडक्शन बढ़ाने की तैयारी
हिंदुस्तान जिंक का बड़ा ऐलान – 12,000 करोड़ का निवेश, मेटल प्रोडक्शन बढ़ाने की तैयारी (Mint)

देश की टॉप मेटल कंपनी हिंदुस्तान जिंक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। वेदांता ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने मंगलवार को करीब 12,000 करोड़ के कैपेक्स प्लान का ऐलान किया है। कंपनी अपनी रेफाइंड मेटल क्षमता में 2.5 लाख टन (250 ktpa) की बढ़ोतरी करेगी। इसके साथ-साथ खदानों और मिल्स की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी।

3 साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट

कंपनी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट 36 महीनों यानी 3 साल में पूरा किया जाएगा। इसका मकसद देश और दुनिया में तेजी से बढ़ती जिंक, लेड और सिल्वर की मांग को पूरा करना और देश को आत्मनिर्भर बनाना है।

हिंदुस्तान जिंक के CEO अरुण मिश्रा ने कहा, 'हम जिंक, लेड और सिल्वर की उत्पादन क्षमता को दोगुना करने जा रहे हैं। यह प्रोजेक्ट देश की आर्थिक प्रगति और मांग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इससे हमारे स्टेकहोल्डर्स को लॉन्ग टर्म वैल्यू भी मिलेगी।'

क्या कहते हैं मार्केट एक्सपर्ट्स?

लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड अंशुल जैन के मुताबिक, कंपनी का शेयर 480 के स्तर पर 104 दिन का राउंडिंग बॉटम पैटर्न ब्रेक करके बाहर निकला है और अब उसी लेवल को रिटेस्ट कर रहा है। उन्होंने कहा, 'जब तक स्टॉक 475–480 के ऊपर बना रहता है, तब तक अपट्रेंड बना रहेगा। अगला टारगेट 575 के आसपास है। हालांकि, मजबूत इंस्टीट्यूशनल बाइंग की कमी के चलते तेजी सीमित रह सकती है।'

यह भी पढ़ें | डूबेगा शेयर और MF का पैसा या होगी कमाई? रिपोर्ट पर रिपोर्ट कह रही एक ही बात

शेयर प्राइस में गिरावट, एक्स-डिविडेंड ट्रेडिंग

मंगलवार को कंपनी का शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड हुआ और इसमें 5% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने हाल ही में 10 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था। शेयर ने BSE पर 505 पर ओपनिंग की, और दिन में 506.50 का हाई और 484.90 का लो छुआ।

मार्च 2025 तिमाही में शानदार नतीजे

मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3,003 करोड़ रहा, जो पिछले साल के 2,038 करोड़ से 47.3% ज्यादा है। वहीं रेवेन्यू 9,314 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 7,822 करोड़ था।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मार्केटहिंदुस्तान जिंक का 12,000 करोड़ वाला मेगा प्लान, लंबी दौड़ का घोड़ा बनने की तैयारी में कंपनी!
MoreLess
बिजनेस न्यूज़मार्केटहिंदुस्तान जिंक का 12,000 करोड़ वाला मेगा प्लान, लंबी दौड़ का घोड़ा बनने की तैयारी में कंपनी!