Vodafone Idea 5G: Jio और Airtel को टक्कर देने उतरा Vi, कोलकाता बना नया 5G हब, ₹299 से शुरू प्लान्स

Vodafone Idea 5G: वोडाफोन आइडिया (Vi) ने कोलकाता में 5G सर्विसेज लॉन्च कर दी है। इसके प्रीपेड प्लान 299 रुपये से शुरू हैं, जिसमें अनलिमिटेड 5G डेटा शामिल है। पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी नए प्लान लाए गए हैं। कंपनी का कहना है कि 2020 के बाद लॉन्च हुए VoLTE फोन पर इसकी 5G सर्विस चलेगी।

Priya Shandilya
अपडेटेड5 Sep 2025, 03:02 PM IST
कोलकाता में लॉन्च हुआ Vi 5G
कोलकाता में लॉन्च हुआ Vi 5G(Reuters)

Vodafone Idea 5G: भारत में 5G नेटवर्क धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। इसी कड़ी में टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया (Vi) ने गुरुवार को कोलकाता में अपनी 5G सर्विस लॉन्च की। इससे पहले अगस्त में कंपनी ने नौ शहरों को इससे जोड़ा था। कंपनी को उम्मीद है कि अनलिमिटेड 5G डेटा के दम पर वह ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपनी तरफ खींच पाएगी।

कोलकाता बना नया 5G हब

कोलकाता, पश्चिम बंगाल का दूसरा शहर है जहां Vi 5G लॉन्च किया गया है। इससे पहले सिलीगुड़ी में यह सर्विस शुरू की गई थी। अब Vi दिल्ली, मुंबई, पटना, बेंगलुरु और कई बड़े शहरों में अपनी 5G सर्विस दे रही है।

Vi प्रीपेड प्लान्स की डिटेल

Vi के प्रीपेड प्लान्स 299 रुपये से शुरू हैं। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 1GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा 349 रुपये और 365 रुपये के प्लान भी हैं, जिनमें 1.5GB और 2GB रोजाना डेटा मिलेगा। खास बात यह है कि हर प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा शामिल है।

Vi लॉन्ग-टर्म और पोस्टपेड ऑप्शन

लॉन्ग-टर्म चाहने वालों के लिए Vi का सबसे महंगा प्रीपेड प्लान 3,599 रुपये का है, जिसमें 365 दिन तक रोजाना 2GB डेटा मिलता है।

पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी चार ऑप्शन हैं- 451 रुपये, 551 रुपये और 751 रुपये वाले प्लान, जिनमें डेटा लिमिट 50GB से 150GB तक है।

बाकी टेलीकॉम से अलग क्या?

फिलहाल Vi ही एकमात्र कंपनी है जो 2GB से कम डेटा वाले प्लान्स पर भी अनलिमिटेड 5G इंटरनेट दे रही है। इसके लिए Vi ने एक अलग वेबसाइट भी बनाई है जहां सभी प्लान्स और 5G सर्विस की जानकारी दी गई है।

किन फोन पर चलेगा Vi 5G?

कंपनी के मुताबिक, Vi 5G सभी ऐसे स्मार्टफोन्स पर काम करेगा जो 1 जनवरी 2020 के बाद लॉन्च हुए हैं और VoLTE सपोर्टेड हैं। यानी ज्यादातर लेटेस्ट स्मार्टफोन यूजर्स को कोई दिक्कत नहीं होगी।

Jio और Airtel पहले से ही कई शहरों में 5G सर्विस दे रहे हैं। अब Vi की कोशिश है कि अपनी प्राइसिंग और अनलिमिटेड डेटा ऑफर्स से मार्केट में टिक पाए और नए कस्टमर्स जोड़ सके।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मार्केटVodafone Idea 5G: Jio और Airtel को टक्कर देने उतरा Vi, कोलकाता बना नया 5G हब, ₹299 से शुरू प्लान्स
More
बिजनेस न्यूज़मार्केटVodafone Idea 5G: Jio और Airtel को टक्कर देने उतरा Vi, कोलकाता बना नया 5G हब, ₹299 से शुरू प्लान्स