कमजोर बाजार में भी V-Mart Retail ने लगाई 13% की लंबी छलांग, इस वजह से टूट पड़े निवेशक

शुक्रवार को वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) के शेयरों में 13 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है।  

Shivam Shukla
अपडेटेड3 Oct 2025, 12:21 PM IST
वी-मार्ट रिटेल
वी-मार्ट रिटेल

V-Mart Retail Share Price: शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच, V-Mart Retail के शेयरों में तूफानी तेजी दर्ज की गई। वी-मार्ट रिटेल के शेयर शुक्रवार को 13 प्रतिशत की बड़ी छलांग लगाए हैं। शेयरों में यह तेजी कंपनी की ओर से मौजूदा वित्त साल की दूसरी तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट जारी करने के बाद आई है। स्टॉक में रैली को मजबूत ट्रेडिंग वॉल्यूम से सपोर्ट मिला।

शेयरों में 13 फीसदी का उछाल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर वी-मार्ट रिटेल के शेयर 820.95 रुपये के लेवल पर इंट्राडे हाई बनाए, जो पिछले बंद भाव से 13 प्रतिशत से अधिक का उछाल है। बुधवार को इसके शेयर 726.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। आज के कारोबार में 26 लाख से अधिक इक्विटी शेयरों का लेनदेन हुआ, जो 63,000 शेयरों के एक हफ्ते के एवरेज ट्रेडिंग वॉल्यूम से बहुत ज्यादा है।

यह भी पढ़ें | WeWork India IPO: खुल गया 3000 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 615-648 रुपये

कंपनी का रेवेन्यू 22% बढ़ा

कंपनी ने बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की दूसरी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी आई है, जो 807 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में यह 661 करोड़ रुपये रिकॉर्ड किया गया था। इसके साथ ही सितंबर तिमाही में समान स्टोर बिक्री वृद्धि (SSSG) +11% रही।

सितंबर तिमाही में 25 नए स्टोर खुले

रिपोर्ट की गई तिमाही के दौरान कंपनी ने 25 नए स्टोर खोले, जबकि 2 में ताला लगा। मौजूदा समय में इसके कुल स्टोर की संख्या 533 हो गई है। 25 नए स्टोर में 5 कर्नाटक में, 4 उत्तर प्रदेश में और बिहार मे खोले गए हैं। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में 2-2 स्टोर खोले गए, जबकि जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तराखंड, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश और मेघालय में 1-1 खोले गए।

वी-मार्ट रिटेल शेयर प्रदर्शन

बता दें कि वी-मार्ट रिटेल के शेयर पिछले एक महीने में 6 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल किए हैं। लेकिन पिछले 6 महीने के दौरान 1 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। हालांकि, साल 2025 में अब तक इस स्मॉलकैप स्टॉक ने 18 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। लेकिन 1 साल में 28 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, 5 साल के लॉन्ग टर्म पीरिएड में इसने 60 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और 10 साल की अवधि में निवेशकों को 550% मल्टीबैगर मुनाफा हुआ है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मार्केटकमजोर बाजार में भी V-Mart Retail ने लगाई 13% की लंबी छलांग, इस वजह से टूट पड़े निवेशक
More
बिजनेस न्यूज़मार्केटकमजोर बाजार में भी V-Mart Retail ने लगाई 13% की लंबी छलांग, इस वजह से टूट पड़े निवेशक