
WeWork India IPO Opens for Subscription: प्राइमरी मार्केट में शुक्रवार को वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट लिमिटेड (WeWork India Management Ltd) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है, जबकि 7 अक्टूबर को बंद होगा। यानी इस सार्वजनिक पेशकश में पैसा लगाने के लिए निवेशकों के पास तीन दिन का समय है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 615-648 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड सेट किया है। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के माध्यम से कंपनी 3000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी की है। लेकिन यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू है। इसका मतलब आईपीओ से होने वाली फंडिंग कंपनी के पास नहीं जाएगा।
वीवर्क मैनेजमेंट लिमिटेड के शेयर ग्रे मार्केट में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हैं। मार्केट ऑब्जर्बर के मुताबिक, शुक्रवार को ग्रे मार्केट में इसके शेयर 663 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। यानी यह अपने अपर प्राइस बैंड से 15 रुपये प्रति शेयर प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहा है।
कंपनी ने 23 शेयरों का एक लॉट तय किया है। ऐसे में रिटेल निवेशकों को कम से कम 23 शेयरों के लिए सब्सक्राइब करना होगा, जिसके लिए 14904 रुपये निवेश करने पड़ेंगे। आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 8 अक्टूबर को होने की उम्मीद है, जबकि 9 अक्टूबर को पात्र निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर किए जाएंगे और इसी दिन असफल निवेशकों के लिए रिफंड प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद 10 अक्टूबर को वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट लिमिटेड (WeWork India Management Ltd) के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
बता दें कि आईपीओ के लिए जेएम फाइनेंशियल, आईसीआईसीआईसी सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल और 360 One WAM को लीड मैनेजर्स के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं, MUFG Intime India Private Limited को बुक बिल्ड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।