WeWork India IPO: खुल गया 3000 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 615-648 रुपये, चेक करें GMP

WeWork India IPO Details: आज वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट लिमिटेड का आईपीओ खुल गया है, जबकि 7 अक्टूबर तक निवेश बोली लगा सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए 615-648 रुपये का प्राइस बैंड सेट किया है। 

Shivam Shukla
पब्लिश्ड3 Oct 2025, 10:56 AM IST
 वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट लिमिटेड आईपीओ
वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट लिमिटेड आईपीओ

WeWork India IPO Opens for Subscription: प्राइमरी मार्केट में शुक्रवार को वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट लिमिटेड (WeWork India Management Ltd) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है, जबकि 7 अक्टूबर को बंद होगा। यानी इस सार्वजनिक पेशकश में पैसा लगाने के लिए निवेशकों के पास तीन दिन का समय है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 615-648 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड सेट किया है। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के माध्यम से कंपनी 3000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी की है। लेकिन यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू है। इसका मतलब आईपीओ से होने वाली फंडिंग कंपनी के पास नहीं जाएगा।

WeWork India IPO GMP

वीवर्क मैनेजमेंट लिमिटेड के शेयर ग्रे मार्केट में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हैं। मार्केट ऑब्जर्बर के मुताबिक, शुक्रवार को ग्रे मार्केट में इसके शेयर 663 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। यानी यह अपने अपर प्राइस बैंड से 15 रुपये प्रति शेयर प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहा है।

इतने रुपये करने होंगे निवेश

कंपनी ने 23 शेयरों का एक लॉट तय किया है। ऐसे में रिटेल निवेशकों को कम से कम 23 शेयरों के लिए सब्सक्राइब करना होगा, जिसके लिए 14904 रुपये निवेश करने पड़ेंगे। आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 8 अक्टूबर को होने की उम्मीद है, जबकि 9 अक्टूबर को पात्र निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर किए जाएंगे और इसी दिन असफल निवेशकों के लिए रिफंड प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद 10 अक्टूबर को वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट लिमिटेड (WeWork India Management Ltd) के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

यह भी पढ़ें | Advance Agrolife IPO: पैसा लगाने का आज आखिरी मौका, GMP में जबरदस्त उछाल

IPO लीड मैनेजर्स और रजिस्ट्रार

बता दें कि आईपीओ के लिए जेएम फाइनेंशियल, आईसीआईसीआईसी सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल और 360 One WAM को लीड मैनेजर्स के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं, MUFG Intime India Private Limited को बुक बिल्ड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मार्केटWeWork India IPO: खुल गया 3000 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 615-648 रुपये, चेक करें GMP
More
बिजनेस न्यूज़मार्केटWeWork India IPO: खुल गया 3000 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 615-648 रुपये, चेक करें GMP