2000 Rupee Note: 2000 रुपये के नोटों की कितनी हुई वापसी? RBI ने जारी किए आंकड़े

2000 Rupee Note:भारतीय रिजर्व बैंक ने 2 हजार के नोट पहले ही चलन से हटा दिए हैं, लेकिन 5,884 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब भी बैंक को वापस नहीं लौटाए गए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को 2 हजार रुपये मूल्य के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेने का ऐलान किया था।

Jitendra Singh( विद इनपुट्स फ्रॉम लाइवमिंट.कॉम)
अपडेटेड2 Oct 2025, 08:30 PM IST
2000 Rupee Note: RBI ने बताया कि 2000 रुपये के नोटों में से 98.35% वापस लौट चुके हैं।
2000 Rupee Note: RBI ने बताया कि 2000 रुपये के नोटों में से 98.35% वापस लौट चुके हैं।

2000 Rupee Note: नोटबंदी के दौरान 2000 रुपये के नोट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी किए गए थे। गुलाबी रंग के ये नोट जल्द ही सुर्खियों में आ गए थे। उस समय 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए गए थे। इनकी जगह 500 रुपये का नया नोट जारी किया गया था। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि 2000 रुपये के नोट शायद ज्यादा दिनों तक नहीं दिखाई दें। हुआ भी ऐसा ही, RBI ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये मूल्य के नोटों को वापस लेने का ऐलान कर दिया था। अब तक RBI के पास 2000 रुपये के कितने नोट आए हैं, इस बारे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नया डेटा जारी किया है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के मुताबिक, 30 सितंबर 2025 तक 2000 रुपये मूल्य के नोटों का कुल मूल्य घटकर सिर्फ 5,884 करोड़ रुपये रह गया है। यानी देशभर में अब भी यही रकम प्रचलन में बची हुई है। मई 2023 में जब नोट वापसी की घोषणा हुई थी तब इनका मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था। इससे पता चलता है कि मार्केट में 2000 रुपये के नोटों की संख्या में गिरावट आई है। 2000 रुपये के कुल बैंक नोटों में से 98.35 फीसदी अब वापस आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें | बिहार में महिलाओं पर नोटों की बारिश, कल मिलेंगे 2500 करोड़

2000 रुपये का नोट है लीगल टेंडर

पिछले दो सालों में लगातार रिटर्न और डिपॉज़िट प्रोसेस के जरिए ज्यादातर नोट वापस आ चुके हैं। हालांकि आरबीआई ने साफ किया है कि 2000 रुपये का नोट अभी भी वैध मुद्रा (Legal Tender) है। इसका मतलब है कि आप इनका इस्तेमाल रोजमर्रा की जिंदगी में तो नहीं कर सकते हैं। लेकिन कर्ज का भुगतान करने और वित्तीय मामलों में इसका इस्तेमाल आज भी हो सकता हैं।

जानिए 2000 रुपये के नोट क्यों हुए बंद

नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद 2000 रुपये का नोट जारी किया गया था। उस समय सरकार ने पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करके कैश की कमी को पूरा करने के लिए 2000 रुपये का नया नोट लॉन्च किया था। लेकिन पिछले सालों में आरबीआई ने साफ किया कि इसकी जरूरत खत्म हो चुकी है, क्योंकि छोटे मूल्य के नोट पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं। इसके साथ ही बड़े नोट के चलते कालेधन और नकली नोटों को लेकर चिंताएं भी थीं। ऐसे में RBI ने 2000 रुपये के नोटों की वापसी का ऐलान किया था।

यह भी पढ़ें | समय से पहले होम लोन चुकाना पड़ सकता है भारी, जानिए क्यों

जानिए कैसे बदलें 2000 रुपये के नोट

कैसे बदल सकते हैं नोट?

RBI की ओर से देश की जनता को 2000 रुपए के इन नोटों को बदलवाने का पूरा अवसर दिया गया है। 7 अक्टूबर, 2023 तक आप किसी भी बैंक में जाकर 2000 के नोट जमा कर सकते थे या फिर नोटों को बदलवा सकते थे। हालांकि यह तारीख काफी पहली ही गुजर चुकी है। 9 अक्टूबर, 2023 से 2000 के नोटों को बदलने के लिए आप आरबीआई की किसी भी 19 निगम कार्यालय जाकर अपने नोट बदल सकते हैं। इसके साथ ही आप डाक के जरिए आरबीआई के निगम कार्यालय में 2000 के नोट भेज सकते हैं और अपने बैंक खाता की जानकारी देकर पैसे बदलवा सकते हैं।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनी2000 Rupee Note: 2000 रुपये के नोटों की कितनी हुई वापसी? RBI ने जारी किए आंकड़े
More
बिजनेस न्यूज़मनी2000 Rupee Note: 2000 रुपये के नोटों की कितनी हुई वापसी? RBI ने जारी किए आंकड़े