Auto Driverla Sevalo Scheme: इस राज्य के ऑटो चालकों को दिवाली से पहले तोहफे का ऐलान, सालाना मिलेंगे ₹15,000

Auto Driverla Sevalo Scheme: आंध्र प्रदेश सरकार ‘ऑटो ड्राइवरला सेवालो’ योजना शुरू करने जा रही है, जिसके तहत लाखों ऑटो और कैब चालकों को सालाना आर्थिक मदद दी जाएगी। आइए जानें सरकार की तरफ से इन चालकों को कितने पैसे दिए जाएंगे और इस योजना का उद्देश्य या है।

Priya Shandilya( विद इनपुट्स फ्रॉम भाषा)
पब्लिश्ड3 Oct 2025, 09:44 PM IST
आंध्र प्रदेश में ऑटो चालकों के लिए बड़ी योजना, नायडू सरकार देगी सालाना  <span class='webrupee'>₹</span>15,000 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
आंध्र प्रदेश में ऑटो चालकों के लिए बड़ी योजना, नायडू सरकार देगी सालाना ₹15,000 (प्रतीकात्मक तस्वीर)(Pexels)

Auto Driverla Sevalo Scheme: ऑटो, कैब और मैक्सी कैब चलाने वाले ड्राइवरों के लिए आंध्र प्रदेश सरकार एक नई योजना लेकर आई है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू शनिवार को ‘ऑटो ड्राइवरला सेवालो’ नाम की एक नई योजना शुरू करने जा रहे हैं। इस स्कीम के तहत राज्य के 2.9 लाख से ज्यादा ऑटो और कैब चालकों को हर साल 15,000 की आर्थिक मदद दी जाएगी।

किसे मिलेगा फायदा?

इस योजना का उद्घाटन विजयवाड़ा सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र में किया जाएगा। इसमें ऑटोरिक्शा, मोटर कैब और मैक्सी कैब चलाने वाले ड्राइवरों को शामिल किया गया है। सरकार ने साफ किया है कि कोई भी पात्र चालक इस लाभ से वंचित नहीं रहेगा।

कितनी रकम, कितने लोग

सरकार ने 2.9 लाख से ज्यादा लाभार्थियों की पहचान की है और 436 करोड़ का बजट तय किया है। ये पैसा सीधे चालकों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, मौजूदा योजना में 2.2 लाख से ज्यादा ऑटो चालक, 39,000 तिपहिया वाहन चालक, 20,000 मोटर कैब चालक और 6,400 मैक्सी कैब चालक शामिल हैं। इनमें अकेले विशाखापत्तनम जिले में लगभग 23,000 लाभार्थी होंगे।

पिछली सरकार से तुलना

मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बताया कि पिछली युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) सरकार ने 2.6 लाख चालकों को सालाना 10,000 दिए थे, जिस पर 261 करोड़ खर्च हुए थे। एनडीए सरकार ने न सिर्फ लाभार्थियों की संख्या बढ़ाई है, बल्कि सहायता राशि में भी 50% का इजाफा किया है।

स्त्री शक्ति योजना से संतुलन

नायडू ने कहा कि ये योजना हाल ही में शुरू की गई ‘स्त्री शक्ति’ योजना के असर को संतुलित करने के लिए लाई गई है, जिसमें महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा दी जा रही है। इससे ऑटो चालकों की आमदनी पर असर पड़ सकता था।

टैक्स में राहत और सड़क सुधार

सरकार ने पुराने वाहनों पर लगने वाला ग्रीन टैक्स 20,000 से घटाकर 3,000 कर दिया है। साथ ही सड़क मरम्मत पर 1,000 करोड़ खर्च किए गए हैं ताकि चालकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

शिकायतों के लिए व्हाट्सएप सिस्टम

सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि कोई भी पात्र चालक योजना से बाहर न रहे। इसके लिए व्हाट्सएप आधारित शिकायत निवारण सिस्टम भी शुरू किया गया है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीAuto Driverla Sevalo Scheme: इस राज्य के ऑटो चालकों को दिवाली से पहले तोहफे का ऐलान, सालाना मिलेंगे ₹15,000
More
बिजनेस न्यूज़मनीAuto Driverla Sevalo Scheme: इस राज्य के ऑटो चालकों को दिवाली से पहले तोहफे का ऐलान, सालाना मिलेंगे ₹15,000