
UIDAI New Rule 2025: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड अपडेट करवाने की फीस को लेकर बड़ा फैसला लिया है। UIDAI के अनुसार अब 5 से 17 साल के बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू-1) करवाने की फीस नहीं लगेगी। UIDAI के इस फैसले से देशभर के 6 करोड़ से अधिक बच्चों का फायदा होगा।
UIDAI ने बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू-1) को एक साल के लिए फ्री कर दिया है और ये छूट 1 अक्तूबर से लागू भी हो गई है। इस छूट की वजह से देशभर के करोड़ों पैरेंट्स को राहत मिली है, क्योंकि पहले आधार अपडेट करवाने के लिए पैसे लगते थे, जो अब एक साल तक नहीं लगेंगे।
आज डिजिटल युग में बायोमेट्रिक डेटा यानी उंगलियों के निशान और आंखों की स्कैनिंग भी इंसान की पहचान बनती जा रही है। 5 साल से छोटे बच्चों का आधार सिर्फ नाम और जन्मतिथि से बन जाता है, क्योंकि उस वक्त उनके फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन पूरी तरह से विकसित नहीं होते है।
हालांकि जब बच्चा 5 साल का होता है, तो उसका बायोमेट्रिक अपडेट (MBU-1) करवना होता है। उसके बाद जब 15 से 17 साल का होता है, तब उसका दूसरा बायोमेट्रिक अपडेट (MBU-2) करवाना होता है। दोनों बार दूसरा बायोमेट्रिक अपडेट करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। पहले इन्हें अपडेट करवाने के लिए 125 रुपये फीस लगती थी, लेकिन अब इसको शुल्क मुक्त कर दिया गया है।
अगर आपको भी अपना या अपने बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट करवाना है, तो आप नजदीकी आधार सेवा केंद्रों और नामित अपडेट सेंटर्स पर जा सकते हैं। वहां पर इसे आसानी से अपडेट किया जा सकता है। इस दौरान माता-पिता को सिर्फ आधार कार्ड और बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट या जरूरी दस्तावेज लेकर जाना होगा, जिसके बाद उनका बायोमेट्रिक डेटा अपडेट हो जाएगा।