Aadhaar Card Free Update: आधार बायोमेट्रिक अपडेट होगा अब बिल्कुल फ्री, UIDAI का बड़ा फैसला, 6 करोड़ बच्चों को होगा फायदा

Aadhaar Card Update Free: UIDAI ने आधार कार्ड के बायोमेट्रिक अपडेट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब एक साल तक 5 से 17 साल के बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट बिल्कुल मुफ्त होगा। ये निर्णय 1 अक्टूबर से लागू हो गया है।

Anuj Shrivastava
अपडेटेड5 Oct 2025, 07:17 AM IST
आधार कार्ड अपडेट फीस
आधार कार्ड अपडेट फीस

UIDAI New Rule 2025: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड अपडेट करवाने की फीस को लेकर बड़ा फैसला लिया है। UIDAI के अनुसार अब 5 से 17 साल के बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू-1) करवाने की फीस नहीं लगेगी। UIDAI के इस फैसले से देशभर के 6 करोड़ से अधिक बच्चों का फायदा होगा।

कब तक नहीं लगेगी फीस?

UIDAI ने बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू-1) को एक साल के लिए फ्री कर दिया है और ये छूट 1 अक्तूबर से लागू भी हो गई है। इस छूट की वजह से देशभर के करोड़ों पैरेंट्स को राहत मिली है, क्योंकि पहले आधार अपडेट करवाने के लिए पैसे लगते थे, जो अब एक साल तक नहीं लगेंगे।

यह भी पढ़ें | अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करके कैसे रीसेट करें UPI पिन? जानिए प्रोसेस

क्यों जरूरी है बायोमेट्रिक अपडेट?

आज डिजिटल युग में बायोमेट्रिक डेटा यानी उंगलियों के निशान और आंखों की स्कैनिंग भी इंसान की पहचान बनती जा रही है। 5 साल से छोटे बच्चों का आधार सिर्फ नाम और जन्मतिथि से बन जाता है, क्योंकि उस वक्त उनके फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन पूरी तरह से विकसित नहीं होते है।

हालांकि जब बच्चा 5 साल का होता है, तो उसका बायोमेट्रिक अपडेट (MBU-1) करवना होता है। उसके बाद जब 15 से 17 साल का होता है, तब उसका दूसरा बायोमेट्रिक अपडेट (MBU-2) करवाना होता है। दोनों बार दूसरा बायोमेट्रिक अपडेट करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। पहले इन्हें अपडेट करवाने के लिए 125 रुपये फीस लगती थी, लेकिन अब इसको शुल्क मुक्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | आधार नंबर भूल गए? मत होइए परेशान, बस एक कॉल और मिल जाएगी आपकी Enrollment ID

कहां होता है बायोमेट्रिक अपडेट ?

अगर आपको भी अपना या अपने बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट करवाना है, तो आप नजदीकी आधार सेवा केंद्रों और नामित अपडेट सेंटर्स पर जा सकते हैं। वहां पर इसे आसानी से अपडेट किया जा सकता है। इस दौरान माता-पिता को सिर्फ आधार कार्ड और बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट या जरूरी दस्तावेज लेकर जाना होगा, जिसके बाद उनका बायोमेट्रिक डेटा अपडेट हो जाएगा।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीAadhaar Card Free Update: आधार बायोमेट्रिक अपडेट होगा अब बिल्कुल फ्री, UIDAI का बड़ा फैसला, 6 करोड़ बच्चों को होगा फायदा
More
बिजनेस न्यूज़मनीAadhaar Card Free Update: आधार बायोमेट्रिक अपडेट होगा अब बिल्कुल फ्री, UIDAI का बड़ा फैसला, 6 करोड़ बच्चों को होगा फायदा