Aadhaar number Recover Process: आधार नंबर भूल गए? मत होइए परेशान, बस एक कॉल और मिल जाएगी आपकी Enrollment ID

अगर आपका आधार कार्ड गुम हो गया है, तो परेशान न हों। आप आधार ऐप से या UIDAI की हेल्पलाइन 1947 पर कॉल करके अपना आधार नंबर प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं तरीका…

Anuj Shrivastava
अपडेटेड4 Oct 2025, 02:49 PM IST
आधार कार्ड कैसे रिकवर करें
आधार कार्ड कैसे रिकवर करें

How to Retrieve Aadhaar Number: आज के दौर में बैंक में स्कूल में नाम लिखवाना हो या बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, छोटे से लेकर बड़े काम में आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन गया है। ऐसे में अगर अगर आपका आधार कार्ड गुम हो गया है, और आपको अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी भी नहीं पता है, तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल अब इस डिजिटल युग में अपना एनरोलमेंट आईडी निकालना काफी आसान हो गया है। आप ऑनलाइन- ऑफलाइन के अलावा एक फोन पर भी अपना आधार नंबर पता कर सकते है।

कैसे निकाले अपना एनरोलमेंट आईडी?

  • सबसे पहले UIDAI विशेष पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid पर जाना होगा।
  • उसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा चुनना होगा।
  • अब एनरोलमेंट आईडी या आधार नंबर पुनः प्राप्त करें विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब अपना नाम, मोबाइल नंबर डाले और सेंड OTP पर क्लिक करें।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
  • अब वो OTP दर्ज करें।
  • OTP डालते ही आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी आपके मोबाइल या ईमेल पर भेज दिया जाएगा।

इसके अलावा आप आधार कार्ड के ऐप से भी अपना आधार नंबर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store से ऐप डाउनलोड किया जा सकता है।उसके बाद लॉगिन करने के बाद आप ईआईडी/यूआईडी प्राप्त करें विकल्प पर क्लिक करे। अब आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा।उसके बाद एक OTP आएगा जिसे डालकर आपका आधार नंबर आपको मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें | म्यूचुअल फंड में इन 7 बिंदुओं को नजरअंदाज किया तो डूब सकती है मेहनत की कमाई

आधार सेंटर पर भी बन जाएगी बात

अगर अभी तक आपने अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है, तो आपका काम ऑनलाइन नहीं हो पाएगा। इसके लिए सबसे पहले आपको नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा। उसके बाद कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी से बायोमेट्रिक डेटा सत्यापन करके आपको आपका आधार नंबर बता दिया जाएगा।

कॉल पर भी मिल सकता है आधार नंबर

इसके अलावा आप इसके आप UIDAI की हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं। वहां पर अपनी बेसिक जानकारी देकर अपना आधार नंबर प्राप्त कर सकते हैं।इन चारों तरीकों से आप अपना खोया हुआ आधार कार्ड नंबर Enrollment ID जल्दी से पा सकते हैं।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीAadhaar number Recover Process: आधार नंबर भूल गए? मत होइए परेशान, बस एक कॉल और मिल जाएगी आपकी Enrollment ID
More
बिजनेस न्यूज़मनीAadhaar number Recover Process: आधार नंबर भूल गए? मत होइए परेशान, बस एक कॉल और मिल जाएगी आपकी Enrollment ID