सिर्फ बचत नहीं, खर्च पर भी कमाई! सेविंग अकाउंट पर मिल रहा 7,500 तक का कैशबैक, जानिए कैसे खुलेगा खाता

What is Happy Savings Account: DCB बैंक का Happy Savings Account उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो डिजिटल भुगतान को प्राथमिकता देते हैं। UPI से लेन-देन अब सिर्फ सुविधाजनक नहीं रह गया है, बल्कि कमाई का एक जरिया भी बन रहा है…

Anuj Shrivastava
पब्लिश्ड19 Jul 2025, 03:49 PM IST
सेविंग अकाउंट पर मिलेगा कैशबैक
सेविंग अकाउंट पर मिलेगा कैशबैक

Happy Savings Account: अगर आप सोचते हैं कि सेविंग अकाउंट सिर्फ पैसों को सुरक्षित रखने के लिए होता है, तो जरा रुकिए। अब बैंक आपको डिजिटल खर्च पर भी कमाई का मौका दे रहे हैं। DCB बैंक ने अपने Happy Savings Account के जरिए एक ऐसा ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें ग्राहक सालाना 7,500 रुपये तक का कैशबैक कमा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे

क्या है खास इस अकाउंट में?

DCB बैंक का Happy Savings Account उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो रोजाना UPI के जरिए पेमेंट करते हैं। अब चाहे वो किराना की दुकान हो या फिर ऑनलाइन शॉपिंग का बिल हो, आपके ट्रांजैक्शंन पर अब कैशबैक मिलेगा। ये बैंक आपको हर महीने UPI ट्रांजैक्शंस पर कैशबैक देता है, जो साल के अंत में जोड़कर 7,500 रुपये तक हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Gold Buying Strategy: क्या अभी शादी के लिए खरीदना चाहिए सोना? जानें एक्सपर्ट की सलाह, कितना और गिर सकता है भाव

कितना मिलेगा कैशबैक?

तिमाही औसत बैलेंसप्रति ट्रांजैक्शन कैशबैकअधिकतम ट्रांजैक्शन/माहअधिकतम कैशबैक/माह
25,000 105 50
50,000 1510 150
1,00,000 2015 300
2,00,000 2525 625
  • ये कैशबैक हर महीने कमा सकते हैं, और तिमाही के अंत में इसका भुगतान किया जाता है।
  • ट्रांजैक्शन की न्यूनतम राशि 500 रुपये होनी चाहिए।

कौन खोल सकता है खाता?

कोई भी भारतीय नागरिक KYC डॉक्युमेंट्स (आधार, पैन आदि) के साथ ये अकाउंट खोल सकता है। इसके लिए आपको DCB बैंक की नजदीकी शाखा पर जाना होगा, इसके अलावा इसे आप ऑनलाइन भी खोल सकते हैं। बैंक का मानना है कि डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने और ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा जोड़े रखने के उद्देश्य से यह अकाउंट डिजाइन किया गया है।

UPI करने पर मिलेगा कैशबैक

खास बात ये है कि इसमें आपको कैशबैक का फायदा तभी मिलता है जब आप अपने खाते से UPI के जरिए पेमेंट करते हैं। अगर आपको इस बैंक अकाउंट को लेकर किसी भी तरह की जानकारी चाहिए, तो आप ग्राहक टोल-फ्री नंबर 1800 209 5363 पर संपर्क कर सकते हैं या dcbbank.com पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीसिर्फ बचत नहीं, खर्च पर भी कमाई! सेविंग अकाउंट पर मिल रहा 7,500 तक का कैशबैक, जानिए कैसे खुलेगा खाता
More
बिजनेस न्यूज़मनीसिर्फ बचत नहीं, खर्च पर भी कमाई! सेविंग अकाउंट पर मिल रहा 7,500 तक का कैशबैक, जानिए कैसे खुलेगा खाता