Jeevan Pramaan Patra: पेंशनर्स को अब बैंक जाने की जरूरत नहीं, घर बैठें दें जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट

Life Certificate new update: जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Patra) पेंशनर्स के लिए सरकार की डिजिटल सुविधा है। अब उन्हें हर साल बैंक या ऑफिस जाकर लाइफ सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है। आधार आधारित बायोमैट्रिक वेरीफिकेशन से यह सर्टिफिकेट ऑनलाइन बन जाता है और पेंशन आसानी से मिलती रहती है।

Priya Shandilya
पब्लिश्ड4 Oct 2025, 03:35 PM IST
अब पेंशन के लिए लाइन नहीं लगेगी, घर बैठे बनाएं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेटPension
अब पेंशन के लिए लाइन नहीं लगेगी, घर बैठे बनाएं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेटPension

Life Certificate new update: रिटायरमेंट के बाद हर किसी की सबसे बड़ी चिंता होती है पेंशन का समय पर मिलना। पहले पेंशन पाने के लिए हर साल 'लाइफ सर्टिफिकेट' देना पड़ता था और इसके लिए बैंक या पेंशन ऑफिस में घंटों लाइन लगानी पड़ती थी। बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए ये सबसे मुश्किल काम बन जाता था। इसी दिक्कत को खत्म करने के लिए सरकार ने 'जीवन प्रमाण पत्र' यानी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की शुरुआत की, जिससे ये पूरा प्रोसेस अब ऑनलाइन और बेहद आसान हो गया है।

क्या है जीवन प्रमाण पत्र?

जीवन प्रमाण पत्र एक आधार आधारित डिजिटल सर्विस है, जो पेंशनर्स की पहचान को ऑनलाइन वेरीफाई करती है। इसमें बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन यानी फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन से पहचान की जाती है और फिर पेंशनर का सर्टिफिकेट डिजिटल रिपॉजिटरी में सेव हो जाता है। इसका फायदा ये है कि पेंशनर को कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती और एजेंसी सीधे ऑनलाइन उनका सर्टिफिकेट एक्सेस कर सकती है।

कैसे काम करता है ये?

पेंशनर को बस आधार और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करना होता है। OTP और बायोमैट्रिक वेरीफिकेशन के बाद 'प्रमाण आईडी' जेनरेट होती है। इसके बाद पेंशनर और पेंशन एजेंसी दोनों ही कभी भी, कहीं से भी इस सर्टिफिकेट को देख सकते हैं। पूरा प्रोसेस खत्म होने पर पेंशनर को SMS अलर्ट भी मिल जाता है।

कहां करें रजिस्ट्रेशन?

पेंशनर्स मोबाइल ऐप या कम्प्यूटर ऐप से सीधे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी जीवन प्रमाण सेंटर, बैंक या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। वहां आधार, बैंक डिटेल्स, PPO नंबर और मोबाइल नंबर देकर रजिस्ट्रेशन हो जाता है।

मोबाइल या कंप्यूटर से कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

  1. सबसे पहले Jeevan Pramaan ऐप डाउनलोड करें।
  2. ऐप में ‘New Registration’ पर क्लिक करें।
  3. आधार नंबर, नाम, बैंक अकाउंट नंबर, पेंशन ऑर्डर (PPO) और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भरें।
  4. ‘Send OTP’ पर क्लिक करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालें।
  5. इसके बाद आधार से जुड़ी बायोमेट्रिक पहचान (फिंगरप्रिंट या आईरिस) से पुष्टि करें।
  6. सबमिट करने पर UIDAI आपकी जानकारी वेरीफाई करेगा और आपको एक Jeevan Pramaan ID मिलेगी।

जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे जनरेट करें?

  1. जब Pramaan ID बन जाए, तो पेंशनर को ऐप में दोबारा OTP के जरिए लॉगिन करना होगा।
  2. ‘Generate Jeevan Pramaan’ का ऑप्शन चुनें और अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें।
  3. ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें और जो OTP आए, उसे भरें। इसके साथ PPO नंबर, जिस एजेंसी से पेंशन मिलती है, आपका नाम और बाकी जरूरी जानकारी भी डालनी होगी।
  4. आधार की जानकारी से फिंगरप्रिंट और आईरिस के जरिए पहचान की पुष्टि करें।
  5. Jeevan Pramaan स्क्रीन पर दिखेगा और पेंशनर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन SMS भी आएगा।

किन्हें मिलेगा फायदा?

ये सुविधा उन सभी पेंशनर्स के लिए है जो सेंट्रल गवर्नमेंट, स्टेट गवर्नमेंट या अन्य सरकारी संस्थाओं से पेंशन पाते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि अब हर साल पेंशन पाने के लिए बैंक या ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

जीवन प्रमाण पत्र यानी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पेंशनर को कुछ जरूरी दस्तावेज देने होते हैं।

- एक आधार नंबर

- एक चालू और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

- जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने के लिए सबसे पहले सरकार के जीवन प्रमाण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होता है।

कौन बनवा सकता है जीवन प्रमाण पत्र?

जीवन प्रमाण पत्र उन्हीं लोगों के लिए है जो पेंशन लेते हैं। अगर आप केंद्र सरकार, राज्य सरकार या किसी सरकारी संस्था से रिटायर हुए हैं और आपको पेंशन मिलती है, तो आप इस डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लिए योग्य हैं।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीJeevan Pramaan Patra: पेंशनर्स को अब बैंक जाने की जरूरत नहीं, घर बैठें दें जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट
More
बिजनेस न्यूज़मनीJeevan Pramaan Patra: पेंशनर्स को अब बैंक जाने की जरूरत नहीं, घर बैठें दें जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट