
EPFO: हर महीने सैलरी आती है, पीएफ कटता है, और हम सोचते हैं अच्छा है, बुढ़ापे में काम आएगा। लेकिन इस बार पीएफ सिर्फ सेविंग नहीं, आपकी क्रिएटिव सोच का इनाम भी बन सकता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक ऐसा कॉन्टेस्ट शुरू किया है जिसमें आपको बस एक दमदार लाइन लिखनी है और 21,000 रुपये तक का कैश प्राइज जीत सकते हैं।
EPFO ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस कॉन्टेस्ट की जानकारी दी है। पोस्ट में लिखा है, “क्रिएटिविटी दिखाइए, टैगलाइन बनाइए. 21,000 रुपये तक नकद पुरस्कार पाइए। 10 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई।” साथ ही ये लाइन भी दी गई, “आपकी सोच, आपका अंदाज लिखो वो पंक्ति जो बन जाए आवाज।”
ये कॉन्टेस्ट 1 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और 10 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। यानी आपके पास कुछ ही दिन हैं अपनी सोच को शब्दों में ढालने का।
इसी के साथ जीतने वाले को 21 हजार नकद पुरस्कार और दिल्ली आने का मौका मिलेगा।