EPFO दे रहा है ₹21,000 जीतने का मौका, एंट्री की आखिरी तारीख नजदीक, ऐसे करें अप्लाई

EPFO Tagline Contest: EPFO ने एक टैगलाइन कॉन्टेस्ट शुरू किया है जिसमें आपकी सोच का इनाम मिल सकता है। बस एक दमदार लाइन लिखिए और 21,000 रुपये तक का कैश प्राइज जीतिए। आवेदन की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर है। जानिए नियम और तरीका।

Priya Shandilya
पब्लिश्ड6 Oct 2025, 08:47 PM IST
EPFO दे रहा है 21,000 रुपये जीतने का मौका
EPFO दे रहा है 21,000 रुपये जीतने का मौका

EPFO: हर महीने सैलरी आती है, पीएफ कटता है, और हम सोचते हैं अच्छा है, बुढ़ापे में काम आएगा। लेकिन इस बार पीएफ सिर्फ सेविंग नहीं, आपकी क्रिएटिव सोच का इनाम भी बन सकता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक ऐसा कॉन्टेस्ट शुरू किया है जिसमें आपको बस एक दमदार लाइन लिखनी है और 21,000 रुपये तक का कैश प्राइज जीत सकते हैं।

सोचिए हटके और जीतें इनाम

EPFO ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस कॉन्टेस्ट की जानकारी दी है। पोस्ट में लिखा है, “क्रिएटिविटी दिखाइए, टैगलाइन बनाइए. 21,000 रुपये तक नकद पुरस्कार पाइए। 10 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई।” साथ ही ये लाइन भी दी गई, “आपकी सोच, आपका अंदाज लिखो वो पंक्ति जो बन जाए आवाज।”

कब तक है मौका?

ये कॉन्टेस्ट 1 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और 10 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। यानी आपके पास कुछ ही दिन हैं अपनी सोच को शब्दों में ढालने का।

क्या हैं नियम?

  • टैगलाइन हिंदी में होनी चाहिए
  • 10 शब्दों से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
  • AI से बनी टैगलाइन मान्य नहीं होगी
  • हर व्यक्ति सिर्फ एक एंट्री दे सकता है
  • टैगलाइन के साथ संक्षिप्त विवरण भी देना होगा

कैसे लें हिस्सा?

  • सबसे पहले जाएं www.mygov.in
  • “Do/Task” सेक्शन में EPFO Tagline Contest पर क्लिक करें
  • “Login to participate” पर जाएं
  • लॉगिन करें और अपनी टैगलाइन सबमिट करें

इसी के साथ जीतने वाले को 21 हजार नकद पुरस्कार और दिल्ली आने का मौका मिलेगा।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीEPFO दे रहा है ₹21,000 जीतने का मौका, एंट्री की आखिरी तारीख नजदीक, ऐसे करें अप्लाई
More
बिजनेस न्यूज़मनीEPFO दे रहा है ₹21,000 जीतने का मौका, एंट्री की आखिरी तारीख नजदीक, ऐसे करें अप्लाई