
Credit Card Home Purchase: आज के दौर में क्रेडिट कार्ड हमारी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा बन गया है। अब बाजार से सब्जी खरीदनी हो या फिर शॉपिंग करनी हो, क्रेडिट कार्ड ने हर चीज आसान बना दी है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि क्या क्रेडिट कार्ड से घर या जमीन खरीद सकते हैं? आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब
कहते हैं कि घर लेना हर किसी का सपना होता है, लेकिन क्या इस सपने को आप क्रेडिट कार्ड से पूरा कर सकते हैं? इसका जवाब है नहीं। देश में घर या जमीन की कीमत लाखों- करोड़ों में होती है। वहीं, क्रेडिट कार्ड की लिमिट आमतौर पर ₹50,000 से ₹10-15 लाख तक ही होती है। ऐसे में पूरे घर की कीमत क्रेडिट कार्ड से चुकाना संभव नहीं है।
घर लेने के लिए लोग सबसे ज्यादा होम लोन लेते हैं, क्योंकि 8-10 प्रतिशत की ब्याज दर पर होम लोन आसानी से मिल जाता है। वहीं क्रेडिट कार्ड से अगर कोई बड़ा भुगतान किया जाए तो उस पर 30 प्रतिशत तक का ब्याज लग सकता है। ऐसे में क्रेडिट कार्ड से घर खरीदने के लिए भुगतान करना समझदारी वाली बात नहीं होगी।
इसके अलावा जब घर खरीदने के लिए रजिस्ट्री करवाई जाती है, तो उस वक्त भी कुछ पैसे लगते हैं। भारत में कुछ जगहों पर क्रेडिट कार्ड से रजिस्ट्री मान्य नहीं होती है। रजिस्ट्री के लिए भुगतान का तरीका बैंक ट्रांसफर, चेक या डिमांड ड्राफ्ट होना चाहिए। हालांकि कुछ जगहों पर अब डिजिटल तौर पर लेनदेन हो रहा है। ऐसे में क्रेडिट कार्ड से पेमेंट हो सकता है। हालांकि इसके बाद भी घर लेने के लिए लोन की जरूरत पड़ेगी।
वहीं कुछ रियल स्टेट कंपनियां कन मनी जैसे ₹50,000– ₹1,00,000 तक की राशि क्रेडिट कार्ड से ले लेती हैं, लेकिन पूरा पेमेंट स्वीकार नहीं करती है। साल 2023 में मुंबई में एक ग्राहक ने ₹75,000 की बुकिंग राशि क्रेडिट कार्ड से दी थी, लेकिन बाकी भुगतान बैंक ट्रांसफर और होम लोन से किया गया था।