
Gold Buying Mistake: दिवाली-धनतेरस पर गोल्ड की ब्रिकी काफी बढ़ जाती है। मान्यताएं है कि इस दिन सोना खरीदने से मां लक्ष्मी की कृपया हमेशा बरसती रहती है। अगर आप भी इस बार धनतेरस पर निवेश को देखते हुए गोल्ड खरीदने की प्लान कर रहे हैं, तो भूलकर ये 5 गलतियां नहीं मत करिएगा। वरना फायदे से ज्यादा नुकसान हो जाएगा। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो 5 गलतियां, जिनसे आपको खुद को बचाना है।
धनतेरस के दिन सुनार की दुकान पर काफी भीड़ हो जाती है। ऐसे में कुछ सुनार इसका फायदा उठाकर मिलावटी सोना बेच देते हैं। इसलिए हमेशा सोना खरीदते वक्त हॉलमार्किंग जरूर चेक करें। हॉलमार्किंग वाला सोना आगे बेचने में आसानी होती है। इसके साथ ही इसकी शुद्धता का भी पता चलता है।
अगर आप शादी में देने-लेने के लिए सोना खरीद रहे हैं, तो ज्वेलरी सही है। लेकिन अगर आप निवेश के लिए सोना खरीद रहे हैं, तो ज्वेलरी नुकसानदेह हो सकती है। ज्वेलरी खरीदने में मेकिंग चार्ज और वेस्टेज कट लगता है, जो आपका पैसा बढ़ा देते हैं। इसलिए अगर आप निवेश के लिए सोना खरीद रहे हैं, तो गोल्ड कॉइन या डिजिटल गोल्ड खरीदें।
दिवाली-धनतेरस पर सोने का रेट काफी हाई हो जाता है। ऐसे में अगर आप निवेश के लिए सोना खरीदने का सोच रहे हैं, तो उस वक्त खरीदें जब सोने का रेट कम हो। अब आप कहेंगे कि धनतेरस पर नहीं खरीदें क्या? आप ऐसा भी कर सकते हैं, कि धनतेरस पर कम सोना खरीदें और बचे हुए पैसे का सोना उस वक्त खरीदें जब गोल्ड का रेट गिरा हो। इससे आपको कम पैसे में ज्यादा सोना मिल जाएगा।
अगर आप इस धनतेरस पर सोना खरीद रहे हैं, तो गोल्ड खरीदने के बाद सुनार से उसके कागज लेना न भूलें। ये कागज ही आपको आगे चलकर आपके सोने का सही मूल्य दिला पाएगा।
त्योहारी सीजन पर कई दुकानदार भारी डिस्काउंट के साथ गोल्ड बेचने का दावा करते हैं। ऐसे दुकानदार से हमेशा दूर रहें, क्योंकि उनका गोल्ड मिलावटी या नकली भी हो सकता है।