Gold Buying Mistake: गोल्ड खरीदते वक्त की ये 5 गलतियां पड़ सकती हैं भारी, दिवाली-धनतेरस पर रखें खास ध्यान

अगर आप इस धनतेरस पर निवेश के लिए सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा। अगर आप उन्हें नजर अंदाज करते हैं। इससे आपका निवेश गड़बड़ा जाएगा।

Anuj Shrivastava
अपडेटेड9 Oct 2025, 08:46 AM IST
सोना खरीदते वक्त न करें ये 5 गलतियां
सोना खरीदते वक्त न करें ये 5 गलतियां

Gold Buying Mistake: दिवाली-धनतेरस पर गोल्ड की ब्रिकी काफी बढ़ जाती है। मान्यताएं है कि इस दिन सोना खरीदने से मां लक्ष्मी की कृपया हमेशा बरसती रहती है। अगर आप भी इस बार धनतेरस पर निवेश को देखते हुए गोल्ड खरीदने की प्लान कर रहे हैं, तो भूलकर ये 5 गलतियां नहीं मत करिएगा। वरना फायदे से ज्यादा नुकसान हो जाएगा। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो 5 गलतियां, जिनसे आपको खुद को बचाना है।

कई बार सुनार लगा देते हैं चूना

धनतेरस के दिन सुनार की दुकान पर काफी भीड़ हो जाती है। ऐसे में कुछ सुनार इसका फायदा उठाकर मिलावटी सोना बेच देते हैं। इसलिए हमेशा सोना खरीदते वक्त हॉलमार्किंग जरूर चेक करें। हॉलमार्किंग वाला सोना आगे बेचने में आसानी होती है। इसके साथ ही इसकी शुद्धता का भी पता चलता है।

यह भी पढ़ें | गोल्ड ETF में रिकॉर्ड निवेश से बना नया रिकॉर्ड, इस साल 47% मिला रिटर्न

निवेश के लिए ज्वेलरी न खरीदें

अगर आप शादी में देने-लेने के लिए सोना खरीद रहे हैं, तो ज्वेलरी सही है। लेकिन अगर आप निवेश के लिए सोना खरीद रहे हैं, तो ज्वेलरी नुकसानदेह हो सकती है। ज्वेलरी खरीदने में मेकिंग चार्ज और वेस्टेज कट लगता है, जो आपका पैसा बढ़ा देते हैं। इसलिए अगर आप निवेश के लिए सोना खरीद रहे हैं, तो गोल्ड कॉइन या डिजिटल गोल्ड खरीदें।

सही टाइमिंग पर खरीदें सोना

दिवाली-धनतेरस पर सोने का रेट काफी हाई हो जाता है। ऐसे में अगर आप निवेश के लिए सोना खरीदने का सोच रहे हैं, तो उस वक्त खरीदें जब सोने का रेट कम हो। अब आप कहेंगे कि धनतेरस पर नहीं खरीदें क्या? आप ऐसा भी कर सकते हैं, कि धनतेरस पर कम सोना खरीदें और बचे हुए पैसे का सोना उस वक्त खरीदें जब गोल्ड का रेट गिरा हो। इससे आपको कम पैसे में ज्यादा सोना मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें | त्योहारी सीजन से पहले गोल्ड रेट में उछाल, क्या दीवाली तक ₹1.25 लाख छू लेगा सोना?

सुनार से पूरे कागज लें

अगर आप इस धनतेरस पर सोना खरीद रहे हैं, तो गोल्ड खरीदने के बाद सुनार से उसके कागज लेना न भूलें। ये कागज ही आपको आगे चलकर आपके सोने का सही मूल्य दिला पाएगा।

फर्जी ऑफर्स से बनाएं दूरी

त्योहारी सीजन पर कई दुकानदार भारी डिस्काउंट के साथ गोल्ड बेचने का दावा करते हैं। ऐसे दुकानदार से हमेशा दूर रहें, क्योंकि उनका गोल्ड मिलावटी या नकली भी हो सकता है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीGold Buying Mistake: गोल्ड खरीदते वक्त की ये 5 गलतियां पड़ सकती हैं भारी, दिवाली-धनतेरस पर रखें खास ध्यान
More
बिजनेस न्यूज़मनीGold Buying Mistake: गोल्ड खरीदते वक्त की ये 5 गलतियां पड़ सकती हैं भारी, दिवाली-धनतेरस पर रखें खास ध्यान