Govt Scheme: इस सरकारी योजना में मिलता है गारंटीड रिटर्न, 5 लाख लगाएं, मिलेंगे 15 लाख रुपये

Post Office Schemes: पोस्ट की कई योजनाओं में निवेश के लिए बेहतर माना जाता है। यहां किसी भी तरह का जोखिम नहीं रहता है। इसमें अगर आप अकाउंट खुलवातें हैं तो कई तरह के फायदे मिलते हैं। ऐसे ही पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में शानदार रिटर्न मिल रहा है।

Jitendra Singh
अपडेटेड27 Aug 2025, 02:41 PM IST
Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस की TD स्कीम में  6.9 फीसदी से 7.5 फीसदी की ब्याज दर से रिटर्न मिलता है।
Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस की TD स्कीम में 6.9 फीसदी से 7.5 फीसदी की ब्याज दर से रिटर्न मिलता है।

Post Office Schemes: आज के दौर में ज्यादातर लोग बचत की जरूरत को समझ चुके हैं। यही वजह है कि वे अलग-अलग जगहों पर अपनी जरूरत के मुताबिक निवेश करते हैं। अगर आप निवेश कर मोटी कमाई करना चाहते हैं पोस्ट ऑफिस की योजनाएं बेहतर साबित हो सकती हैं। यहां किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं रहता है। गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं है कि पोस्ट ऑफिस की निवेश योजनाएं उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प हैं, जो बिना किसी जोखिम के निवेश करना चाहते हैं। इन्हीं स्कीम्स में एक है पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit – POTD), जिसे आप चाहें तो लंबे समय के लिए गारंटीड रिटर्न वाला फंड बना सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। यह स्कीम FD की तरह ही काम करती है। इसमें आप अपने पैसों को 1 से 5 साल तक की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेशकों को 6.9 फीसदी से 7.5 फीसदी की ब्याज दर से रिटर्न मिलता है। वहीं दूसरी तरफ, एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, कोटक महिंद्रा जैसे देश के प्रमुख सरकारी प्राइवेट बैंक FD पर सालाना 6.6 फीसदी की ब्याज दर से रिटर्न दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें | आज बंद रहेंगे ये 36 पोस्ट ऑफिस, घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट

अलग-अलग टैन्योर पर इतना ब्याज

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit) योजना के तहत निवेशक अलग-अलग टैन्‍योर के लिए इन्‍वेस्‍टमेंट कर सकते हैं। इसमें 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल तक के लिए पैसे जमा कर सकते हैं। एक साल के लिए निवेश करने पर 6.9 फीसदी का ब्‍याज मिलता है, जबकि 2 या 3 साल के लिए पैसे इन्वेस्ट करने पर 7 फीसदी की दर तय की गई है। वहीं 5 साल के लिए पोस्‍ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करते हैं, तो फिर इन्वेस्टर्स को 7.5 फीसदी की दर से ब्‍याज मिलता है।

यह भी पढ़ें | कैश का झंझट खत्म! बैंकों की तरह डाकघर होंगे डिजिटल, QR कोड के जरिए होगा पेमेंट

टैक्स छूट में मिलता है फायदा

पोस्ट ऑफिस की 5 साल की एफडी पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है। ठीक वैसे ही जैसे टैक्स-सेविंग बैंक एफडी पर मिलता है। हालांकि, इंटरेस्ट इनकम दोनों ही मामलों में टैक्स योग्य होती है। इसके साथ ही, पोस्ट ऑफिस की पहुंच गांवों और छोटे शहरों तक है। जिससे दूर-दराज के लोगों के लिए इसमें निवेश करना आसान और भरोसेमंद बन जाता है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं है। गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है।

यह भी पढ़ें | विघ्नहर्ता भगवान गणेश से सीखें निवेश और बचत के मंत्र

अकाउंट होल्डर्स को मिलेंगे ये फायदे

1 - अगर सिंगल अकाउंट होल्डर की मौत हो जाती है या जॉइंट अकाउंट में सभी अकाउंट होल्डर्स की मौत हो जाती है, तो जमा रकम नामांकित व्यक्ति (Nominee) या कानूनी वारिस को फॉर्म भरकर पोस्ट ऑफिस में दावा करने के बाद मिल जाएगी।

2 - अगर नामांकित व्यक्ति या वारिसों की संख्या तीन से कम है, तो वे चाहें तो खाता अपने नाम से जारी रख सकते हैं और ब्याज सहित रकम पा सकते हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें इस योजना में नया खाता खोलने की पात्रता होनी चाहिए।

3 - संयुक्त खाते में अगर किसी एक या दो धारकों की मौत हो जाए, तो बाकी के खाता धारक ही खाते के मालिक माने जाएंगे। वे चाहें तो खाता जारी रख सकते हैं या बंद कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी केवल सामान्य निवेश संबंधी जागरूकता के लिए है। ब्याज दरें और नियम समय-समय पर बदल सकते हैं। निवेश से पहले नजदीकी डाकघर या आधिकारिक स्रोत से ताज़ा जानकारी अवश्य हासिल करें।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीGovt Scheme: इस सरकारी योजना में मिलता है गारंटीड रिटर्न, 5 लाख लगाएं, मिलेंगे 15 लाख रुपये
More
बिजनेस न्यूज़मनीGovt Scheme: इस सरकारी योजना में मिलता है गारंटीड रिटर्न, 5 लाख लगाएं, मिलेंगे 15 लाख रुपये