
Haryana Old Age Pension Increase Diwali 2025: इस साल की दिवाली बुजुर्गों के लिए भी खुशहाली वाली होने वाली है। दरअसल अगले महीने से बुजुर्गों की भी पेंशन बढ़ने वाली है। हरियाणा सरकार ने बुजुर्गों को दिवाली तोहफा देते उनकी वृद्धावस्था पेंशन में 500 रुपये की बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। ये बढ़ी हुई पेंशन 1 नवंबर से लागू होगी।
आज हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट मीटिंग में इस फैसले पर मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि अब 1 नवंबर से बुजुर्गों को 3000 रुपये की जगह 3500 रुपये पेंशन दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले 1 जनवरी 2024 को पेंशन के 2700 से 3000 किया गया था। इस कैबिनेट मीटिंग में कई अन्य फैसले भी लिए गए, जिनमें हरियाणा पुलिस भर्ती नियमों में भी बदलाव किया गया है। अब सब-इंस्पेक्टर (पुरुष) के 50% पद सीधी भर्ती के बजाय पदोन्नति से भरे जाएंगे। इसके अलावा ग्रुप-C और ग्रुप-D पदों की भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) स्कोर की वैधता को 3 साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
साल 2014 में हरियाणा में जब बीजेपी की सरकार आई थी, तो उस वक्त बुजुर्गों की पेंशन 1000 रुपये थी। उसके बाद साल 2015 में 1200 रुपये फिर नवंबर 2016 में 1600 रुपये हो गई। इसके बाद साल 2020 में 2250 रुपये पेंशन कर दी गई। उसके अगले साल अप्रैल 2021 में 2500 रुपये और अप्रैल 2023 में 2750 रुपये कर दी गई और साल 2024 में उसे 3000 कर दिया गया था।
हरियाणा सरकार से पहले ही केंद्र सरकार ने भी दिवाली बोनस देते हुए केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए को 3 प्रतिशत बढ़ा दिया है, जिसके बाद अब डीए 55 प्रतिशत से 58 प्रतिशत हो गया है। ये बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई 2025 से लागू होगा।