HDFC Bank Credit Card: आजकल के इस अर्थयुग में क्रेडिट का चलन तेजी से बढ़ा है। लोग अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसबीच अगर आप HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो अलर्ट हो जाएं। बैंक ने क्रेडिट कार्ड के नियमों में कई बदलाव किए हैं। ये बदलाव 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे। इन बदलावों का असर खासतौर पर उन कस्टमर्स पर पड़ेगा जो ऑनलाइन गेमिंग, वॉलेट लोडिंग, यूटिलिटी बिल पेमेंट जैसे ट्रांजैक्शनों में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं।
कुछ खास और हाई-वैल्यू ट्रांजैक्शनों पर नए चार्ज लगाए जाएंगे। रिवॉर्ड पॉइंट्स की पॉलिसी में बदलाव किया जाएगा और कई कैटेगरी में चार्जेस को सीमित किया जाएगा। अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इन नए नियमों को ध्यान से पढ़ें ताकि आसानी से समझ सकें कि आपके मंथली खर्च और रिवॉर्ड्स पर इसका क्या असर होगा?
1 - ऑनलाइन गेमिंग पर चार्ज
Dream11, MPL, RummyCulture जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अगर ₹10,000 से ज्यादा का मंथली खर्च है, तो पूरे अमाउंट पर 1% चार्ज लगेगा। अधिकतम सीमा ₹4,999 प्रति माह तय की गई है। इन ट्रांजैक्शनों पर अब रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे।
अगर कंज्यूमर क्रेडिट कार्ड से आपके यूटिलिटी बिल्स का खर्च 50,000 रुपये और बिजनेस कार्ड के लिए 75,000 रुपये मंथली से ऊपर हो जाता है, तो इस पूरे यूटिलिटी खर्च पर 1% चार्ज लागू होगा। यह भी अधिकतम 4,999 रुपये मंथली तक सीमित रहेगा। बीमा प्रीमियम इस कैटेगरी में शामिल नहीं है, इसलिए उस पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
अगर आप अपने HDFC क्रेडिट कार्ड से PayTM, Mobikwik, Freecharge या Ola Money जैसे वॉलेट्स में ₹10,000 से ज्यादा पैसे ऐड करते हैं, तो इस पर भी 1% चार्ज लगेगा। यह चार्ज भी ₹4,999 प्रति महीने से ज्यादा नहीं होगा। यानी अगर आप ज्यादा वॉलेट इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपकी जेब पर असर डाल सकता है।
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए ध्यान देने वाली बात ये है कि Millennia, UPI, BIZ UPI, Swiggy, BIZ First, Paytm, Paytm Business, Easy EMI Millennia, Best Price Save Smart और Bharat कार्ड्स पर रिवॉर्ड प्वाइंट की मौजूदा लिमिट पहले की तरह लागू रहेगी। Marriot Bonvoy कार्ड पर बीमा भुगतान पर कोई लिमिट नहीं होगी। रिवॉर्ड प्वाइंट अनलिमिटेड रहेंगे।