
Home Loan EMI Cheaper: देश के सबसे बड़े निजी बैंकों में से एक एचडीएफसी बैंक ने अगस्त 2025 में अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने अपने अलग-अलग लोन के ब्याज दरें कम करने का एलान किया है। अब आम आदमी के लिए कर्ज लेना थोड़ा सस्ता हो गया है, जिससे उनकी जेब पर बोझ पहले से कुछ कम पड़ेगा।
एचडीएफसी बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में बदलाव किए हैं। यह वही दर होती है, जिससे तय होता है कि आपके होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन पर आपको कितनी ब्याज देनी होगी। अब बैंक ने इन दरों में 5 से 30 बेसिस प्वाइंट तक की कमी लाई है। एक बेसिस प्वाइंट यानी 0.01 प्रतिशत।
सबसे ज्यादा कटौती एक साल की अवधि वाले लोन में हुई है। यहां ब्याज दर 9.05% से घटाकर 8.75% कर दी गई है, यानी सीधी 0.30% की राहत। ओवरनाइट, एक माह, तीन माह और छह माह की अवधि वाले लोन पर भी मामूली यानी 0.05% की कमी की गई है। दो और तीन साल की अवधि वाले लोन की दरों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।
नई ब्याज दरें 7 अगस्त 2025 से लागू हो चुकी हैं। जिन ग्राहकों के लोन MCLR से जुड़े हैं, उनकी अगली EMI पहले से कम हो सकती है। जिनका लोन रेपो-रेट लिंक्ड है, उनके लिए अभी वही दरें जारी रहेंगी। इस कटौती का सबसे सीधा फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा, जिनका होम लोन, ऑटो लोन या पर्सनल लोन MCLR पर बेस्ड है। अगर आप लोन लेने की सोच रहे हैं, तो अब आपको EMI में थोड़ी राहत मिल सकती है। इससे आम आदमी की जेब पर फर्क पड़ेगा और उन्हें खर्च या निवेश के लिए थोड़ी सांस मिलेगी।
मान लीजिए आपने ₹20 लाख का होम लोन लिया है जिसकी अवधि 20 साल है।
एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में भी थोड़े बदलाव किए हैं, जो निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण है। हालांकि एफडी में यह बदलाव ज्यादा बड़ा नहीं है, फिर भी ब्याज दरें थोड़ी-बहुत ऊपर-नीचे हो सकती हैं।बैंक के इस कदम से उम्मीद है कि बाजार में कर्ज की मांग बढ़ेगी। इससे रियल एस्टेट, कार बाजार जैसे सेक्टर में रौनक आएगी।