आधार कार्ड भारत में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले पहचान पत्रों में से एक है। यह सरकारी सेवाओं, बैंकिंग और रोज़मर्रा के कई कामों में जरूरी होता है। आमतौर पर आधार UIDAI पोर्टल या DigiLocker ऐप से डाउनलोड किया जाता है, लेकिन अब इसे सीधे व्हाट्सऐप पर MyGov Helpdesk चैटबॉट के जरिए भी डाउनलोड किया जा सकता है। इस सुविधा से बिना कोई अतिरिक्त ऐप इंस्टॉल किए सुरक्षित तरीके से आधार और अन्य जरूरी दस्तावेज मिल सकते हैं।