WhatsApp के जरिए कैसे डाउनलोड करें आधार कार्ड? यहां जानिए सिंपल स्टेप्स

आधार कार्ड भारत में पहचान पत्रों में प्रमुख है। इसे सरकारी सेवाओं और बैंकिंग में उपयोग किया जाता है। अब इसे व्हाट्सऐप पर MyGov Helpdesk चैटबॉट से बिना अतिरिक्त ऐप इंस्टॉल किए डाउनलोड किया जा सकता है।

Manali Rastogi
पब्लिश्ड5 Sep 2025, 01:57 PM IST
Aadhaar Card
Aadhaar Card(Hemant Mishra/mint)

आधार कार्ड भारत में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले पहचान पत्रों में से एक है। यह सरकारी सेवाओं, बैंकिंग और रोज़मर्रा के कई कामों में जरूरी होता है। आमतौर पर आधार UIDAI पोर्टल या DigiLocker ऐप से डाउनलोड किया जाता है, लेकिन अब इसे सीधे व्हाट्सऐप पर MyGov Helpdesk चैटबॉट के जरिए भी डाउनलोड किया जा सकता है। इस सुविधा से बिना कोई अतिरिक्त ऐप इंस्टॉल किए सुरक्षित तरीके से आधार और अन्य जरूरी दस्तावेज मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें | जानिए अपने आधार कार्ड में आप कितनी बार बदलवा सकते हैं नाम, मोबाइल नंबर और पता?

आधार व्हाट्सऐप से डाउनलोड करने के लिए जरूरी चीजें

  • आपके आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर
  • एक सक्रिय DigiLocker अकाउंट (अगर नहीं है तो DigiLocker वेबसाइट या ऐप पर बना सकते हैं)
  • MyGov Helpdesk का आधिकारिक WhatsApp नंबर: +91-9013151515 (इसे अपने फ़ोन में सेव करें)

यह भी पढ़ें | आधार में सही करानी है नाम की स्पेलिंग? ऑनलाइन होगा काम, फॉलो करें ये स्टेप्स

व्हाट्सऐप पर आधार डाउनलोड करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

  • +91-9013151515 को अपने फ़ोन में “MyGov Helpdesk” नाम से सेव करें।
  • WhatsApp खोलें और इस कॉन्टैक्ट पर चैट शुरू करें।
  • चैट में “Namaste” या “Hi” लिखें।
  • दिए गए विकल्पों में से “DigiLocker Services” चुनें।
  • पूछा जाएगा कि क्या आपका DigiLocker अकाउंट है। अगर नहीं है, तो पहले DigiLocker में अकाउंट बना लें।
  • अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।

यह भी पढ़ें | नई जगह शिफ्ट होने के बाद आधार कार्ड में कैसे बदलें अपना पता? जानें ऑनलाइन तरीका
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे चैट में डालें।
  • वेरिफिकेशन पूरा होते ही चैटबॉट आपको DigiLocker में मौजूद सभी डॉक्यूमेंट दिखाएगा।
  • सूची में से Aadhaar चुनने के लिए उसका नंबर टाइप करें।
  • कुछ ही सेकंड में आपका आधार कार्ड PDF फॉर्मेट में WhatsApp चैट पर मिल जाएगा।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीWhatsApp के जरिए कैसे डाउनलोड करें आधार कार्ड? यहां जानिए सिंपल स्टेप्स
More
बिजनेस न्यूज़मनीWhatsApp के जरिए कैसे डाउनलोड करें आधार कार्ड? यहां जानिए सिंपल स्टेप्स