Aadhaar Card Lost: आधार कार्ड खो गया? सिर्फ 50 रुपये में घर बैठे मंगवाएं डुप्लीकेट कार्ड, अपनाएं ये स्टेप्स

Aadhaar Card Lost: आधार कार्ड खोने या चोरी होने पर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। UIDAI ने इसकी प्रक्रिया इतनी आसान कर दी है कि अब आप चाहे ई-कॉपी चाहें या प्रिंटेड कॉपी, दोनों ही आसानी से घर बैठे पा सकते हैं।

Priya Shandilya
अपडेटेड8 Sep 2025, 11:31 AM IST
घर बैठे मंगवाएं डुप्लीकेट आधार कार्ड
घर बैठे मंगवाएं डुप्लीकेट आधार कार्ड(HT_PRINT)

How to get new Aadhar Card: आज के समय में आधार कार्ड हमारी पहचान का सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है। बैंक अकाउंट खोलने से लेकर मोबाइल नंबर अपडेट करने तक, लगभग हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर आधार गुम हो जाए या चोरी हो जाए, तो टेंशन बढ़ जाती है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि दोबारा आधार कैसे मिलेगा।

UIDAI ने आसान बनाया डाउनलोड प्रोसेस

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड को दोबारा डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत आसान कर दी है। आप घर बैठे कुछ स्टेप्स फॉलो करके मिनटों में ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें ई-आधार डाउनलोड

  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं। वहां आपको आधार डाउनलोड करने के तीन ऑप्शन दिखेंगे- 12 डिजिट का आधार नंबर डालकर, एनरोलमेंट आईडी डालकर, वर्चुअल आईडी डालकर।
  • इनमें से कोई भी ऑप्शन चुनें, फिर अपनी डिटेल भरें और इमेज में दिए गए कैरेक्टर्स टाइप करें।
  • अब "Send OTP" पर क्लिक करें।
  • यह OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।
  • OTP डालते ही आप आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

घर पर आएगा आधार कार्ड का प्रिंट, फॉलो करें ये स्टेप्स:

अगर आपको आधार कार्ड की हार्ड कॉपी चाहिए, तो UIDAI इसके लिए भी आसान तरीका देता है। आप इसकी प्रिंटेड कॉपी घर मंगवा सकते हैं।

  • इसके लिए uidai.gov.in पर जाएं।
  • "My Aadhaar" सेक्शन में "Retrieve Lost or Forgotten EID/UID" पर क्लिक करें।
  • मांगी गई डिटेल्स (आधार नंबर, नाम, मोबाइल नंबर या ईमेल) भरें।
  • अब "Send OTP" या "Send TOTP" चुनें और वेरिफाई करें।
  • इसके बाद आपको 50 का शुल्क ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट पूरा होते ही अगले 15 दिनों में आपका आधार कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिए आपके घर आ जाएगा।

इतना लगेगा चार्ज

UIDAI पहले सिर्फ ई-आधार डाउनलोड करने की सुविधा देता था, जिसे आपको खुद प्रिंट करना पड़ता था। लेकिन अब आप 50 देकर प्रिंटेड आधार कार्ड अपने पते पर मंगवा सकते हैं।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीAadhaar Card Lost: आधार कार्ड खो गया? सिर्फ 50 रुपये में घर बैठे मंगवाएं डुप्लीकेट कार्ड, अपनाएं ये स्टेप्स
More
बिजनेस न्यूज़मनीAadhaar Card Lost: आधार कार्ड खो गया? सिर्फ 50 रुपये में घर बैठे मंगवाएं डुप्लीकेट कार्ड, अपनाएं ये स्टेप्स