Dormant Bank Account: बैंक में पैसे पड़े हैं लेकिन अकाउंट सालों से बंद है? जानिए कैसे निकालें पुराने खाते से पैसा

Dormant Bank Account: अगर आपके पुराने बैंक खाते में पैसे पड़े हैं और खाता इनएक्टिव हो गया है, तो अब उन्हें निकालना आसान है। RBI के UDGAM पोर्टल और जिलेवार कैंपों के जरिए आप बिना किसी शुल्क के अपना पैसा और ब्याज वापस पा सकते हैं।

Priya Shandilya
अपडेटेड7 Oct 2025, 08:03 AM IST
सालों से बंद पड़ा खाता? अब बिना जुर्माने निकाल सकते हैं अपना पैसा
सालों से बंद पड़ा खाता? अब बिना जुर्माने निकाल सकते हैं अपना पैसा

Dormant Bank Account: अगर आपके पास कोई ऐसा बैंक खाता है जिसमें सालों से कोई लेन-देन नहीं हुआ, तो हो सकता है उसमें पैसे जमा हों और आप भूल गए हों। अच्छी बात ये है कि अब ऐसे खातों से पैसे निकालना आसान हो गया है, बिना किसी जुर्माने या झंझट के।

कब इनएक्टिव होता है बैंक खाता?

अगर किसी खाते में दो साल तक कोई ट्रांजैक्शन नहीं होता, तो वो खाता इनएक्टिव या डॉर्मेंट मान लिया जाता है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आपका पैसा चला गया, आप या आपके कानूनी उत्तराधिकारी कभी भी उस रकम का दावा कर सकते हैं।

DEA फंड में ट्रांसफर होता है पैसा

अगर खाता लंबे समय तक निष्क्रिय रहता है, तो बैंक उस पैसे को RBI के DEA (Depositor Education and Awareness) फंड में ट्रांसफर कर देता है। ये पैसा वहीं सुरक्षित रहता है और कभी भी क्लेम किया जा सकता है।

अक्टूबर से दिसंबर तक मिलेगा खास मौका

RBI ने अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक पूरे देश में एक स्पेशल आउटरीच प्रोग्राम शुरू किया है। हर जिले में शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां लोग अपने पुराने खातों की जानकारी लेकर बिना दावे वाली रकम का दावा कर सकते हैं।

कैसे करें दावा? जानिए आसान तरीका

  • RBI के UDGAM पोर्टल पर जाएं
  • PAN, आधार या नाम से लॉग इन करें और अपना खाता खोजें
  • अगर खाता मिल जाए तो बैंक शाखा की डिटेल नोट करें
  • पहचान पत्र और जरूरी दस्तावेजों के साथ बैंक जाकर क्लेम फॉर्म जमा करें
  • पैसे निकालने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज

RBI के नियमों के मुताबिक, अगर आप अपने पुराने खाते को एक्टिव कराना चाहते हैं या उसमें जमा पैसे निकालना चाहते हैं, तो बैंक कोई शुल्क नहीं ले सकता। आपको ब्याज समेत पूरा पैसा वापस पाने का अधिकार है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीDormant Bank Account: बैंक में पैसे पड़े हैं लेकिन अकाउंट सालों से बंद है? जानिए कैसे निकालें पुराने खाते से पैसा
More
बिजनेस न्यूज़मनीDormant Bank Account: बैंक में पैसे पड़े हैं लेकिन अकाउंट सालों से बंद है? जानिए कैसे निकालें पुराने खाते से पैसा