ICICI Bank Minimum Balance: ₹10,000 नहीं अब कम से कम रखने होंगे ₹50,000, अकाउंट खोलने से पहले जान लें ये चार्जेज

ICICI Bank Minimum balance: ICICI बैंक ने अगस्त से नए सेविंग अकाउंट्स के लिए मिनिमम बैलेंस लिमिट बढ़ा दी है। अगर आप ICICI में नया अकाउंट खोने की सोच रहे हैं तो बैलेंस और ट्रांजैक्शन चार्ज के इन नए नियमों को ध्यान में रखकर ही प्लान बनाएं, वरना अनावश्यक चार्ज आपकी जेब पर बोझ डाल सकते हैं।

Priya Shandilya
पब्लिश्ड9 Aug 2025, 04:26 PM IST
ICICI बैंक ने बढ़ा दी सेविंग अकाउंट की मिनिमम बैलेंस लिमिट
ICICI बैंक ने बढ़ा दी सेविंग अकाउंट की मिनिमम बैलेंस लिमिट

ICICI Minimum balance: अगर आपका अकाउंट ICICI बैंक में है या आप नया सेविंग अकाउंट खोलने का सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। बैंक ने अगस्त से नए अकाउंट के लिए मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस (MAMB) के नियम बदल दिए हैं। अब पहले से ज्यादा रकम अकाउंट में रखना जरूरी होगा, नहीं तो जुर्माना लगेगा। यह नियम 1 अगस्त 2025 से लागू है।

मिनिमम बैलेंस कितना रखना होगा? (Minimum Balance Hike)

ICICI बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, अब मेट्रो और अर्बन एरिया में मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस 10,000 से बढ़ाकर 50,000 कर दिया गया है।

मेट्रो/अर्बन: 50,000 (पहले 10,000)

सेमी-अर्बन: 25,000 (पहले 5,000)

रूरल: 10,000 (पहले 5,000)

MAB क्या होता है? (What is MAB?)

ये वो न्यूनतम रकम है जो आपको पूरे महीने अपने अकाउंट में बनाए रखनी होती है। अगर बैलेंस कम हुआ, तो बैंक चार्ज लगा सकता है। अगर आप तय MAB नहीं रखते, तो 6% पेनल्टी या 500 (जो भी कम हो) देना होगा। पहले ये चार्ज 450 था।

कैश ट्रांजैक्शन के नए चार्ज (ICICI New Cash Transaction Charges)

कैश ट्रांजैक्शन के नए चार्ज के तहत ICICI बैंक ने नियम कड़े कर दिए हैं। अब ग्राहक हर महीने केवल तीन बार फ्री कैश डिपॉजिट कर सकते हैं। इसके बाद की हर डिपॉजिट ट्रांजैक्शन पर 150 का चार्ज लगेगा। अगर एक महीने में कुल डिपॉजिट 1 लाख से ज्यादा हो जाता है, तो 3.5 प्रति 1,000 या 150 (जो भी ज्यादा हो) का शुल्क देना होगा। वहीं, थर्ड-पार्टी के जरिए कैश डिपॉजिट की लिमिट 25,000 प्रति ट्रांजैक्शन तय की गई है।

कैश निकासी पर नए नियम (ICICI Cash Withdrawal Rules)

कैश निकासी के नियम भी इसी तरह बदले गए हैं। ग्राहक महीने में केवल तीन बार फ्री कैश विदड्रॉल कर सकते हैं। इसके बाद हर अतिरिक्त निकासी पर 150 का शुल्क देना होगा। अगर निकासी की कुल राशि 1 लाख से ज्यादा हो जाती है, तो 3.5 प्रति 1,000 या 150 (जो भी ज्यादा हो) का चार्ज लगेगा। थर्ड-पार्टी के जरिए निकासी की अधिकतम सीमा 25,000 प्रति ट्रांजैक्शन है।

ATM से पैसा निकालने के नए चार्ज (ATM Interchange Costs)

ATM से पैसे निकालने के मामले में भी बदलाव हुए हैं। छह बड़े मेट्रो शहरों मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में दूसरे बैंक के ATM से तीन ट्रांजैक्शन (चाहे फाइनेंशियल हों या नॉन-फाइनेंशियल) फ्री मिलेंगे। इसके बाद हर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 23 और हर नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 8.5 का शुल्क देना होगा।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीICICI Bank Minimum Balance: ₹10,000 नहीं अब कम से कम रखने होंगे ₹50,000, अकाउंट खोलने से पहले जान लें ये चार्जेज
More
बिजनेस न्यूज़मनीICICI Bank Minimum Balance: ₹10,000 नहीं अब कम से कम रखने होंगे ₹50,000, अकाउंट खोलने से पहले जान लें ये चार्जेज