Income Tax on Saving Account: क्या सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज पर लगता है टैक्स? जानिए आयकर विभाग का नियम

बचत करना हर व्यक्ति की आदत और जरूरत होती है। लोग अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए बैंक में सेविंग अकाउंट खोलते हैं, जहां जमा राशि पर उन्हें ब्याज भी मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ब्याज पर टैक्स भी लग सकता है?

Anuj Shrivastava
अपडेटेड7 Oct 2025, 03:45 PM IST
क्या सेविंग अकाउंट के ब्याज पर लगता है टैक्स
क्या सेविंग अकाउंट के ब्याज पर लगता है टैक्स

Tax on Saving Account: अगर आपका बैंक में अकाउंट है, तो ये खबर आपके काफी काम की साबित होती है। मिडिल क्लास लोग अपने भविष्य को संवारने के लिए पैसे जोड़कर बैंक अकाउंट में रखते हैं, जो उनके और उनके परिवार के काम आते हैं। आज हम इन्हीं पैसों पर मिलने वाले ब्याज की बात करने वाले हैं। जब पैसे लंबे वक्त तक बैंक अकाउंट में रहते हैं, तो उस पर ब्याज मिलने लगता है, लेकिन अब सवाल उठता है कि क्या उस ब्याज पर भी टैक्स देना होता है। आइए जानते हैं कि सेविंग अकाउंट में रखे पैसे पर मिलने वाले ब्याज पर कितना टैक्स लगता है या नहीं।

सेविंग अकाउंट का ब्याज पर देना होता है टैक्स?

अगर आपके सेविंग अकाउंट में रखे पैसे पर बैंक ने ब्याज दिया है, तो वो आपकी आय का हिस्सा होगा। उसके ऊपर आपको टैक्स देना होगा। हालांकि आयकर विभाग ने इस पर कुछ छूट भी दी है।

यह भी पढ़ें | टैक्स सेविंग एफडी या नॉर्मल एफडी में निवेश करने से पहले जानिए कौन है बेहतर

कितनी मिलती है छूट?

अगर आपके बैंक अकाउंट में 10 हजार से अधिक ब्याज आया है, तो आयकर अधिनियम की धारा 80TTA के तहत, आपको टैक्स देना होगा। हालांकि अगर 10 हजार रुपये तक या उससे कम ब्याज आया है, तो आपको टैक्स देने की कोई जरूरत नहीं है। ये छूट बैंक, पोस्ट ऑफिस या सहकारी बैंक के सेविंग अकाउंट पर लागू होती है।

10 हजार से ऊपर कैसे लगता है टैक्स?

अगर आपके बैंक अकाउंट में 10 हजार से अधिक ब्याज आया है, तो आपको अतिरिक्त राशि पर टैक्स देना होगा। उदाहरण के लिए, अगर आपकी कुल आय 20% टैक्स स्लैब में आती है और आपको 15,000 ब्याज मिला है, तो 5,000 पर 20% टैक्स देना होगा।

यह भी पढ़ें | 53% ब्याज के साथ लौटाओ पैसा… टैक्स रिफंड में देरी पर हाई कोर्ट का कड़ा फैसला

क्या FD पर भी मिलती है छूट?

आयकर विभाग ने छूट सिर्फ सेविंग अकाउंट पर दी है। अगर आपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) या रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में पैसा लगाया है, तो उस पर मिलने वाले ब्याज पर यह छूट नहीं मिलती।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीIncome Tax on Saving Account: क्या सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज पर लगता है टैक्स? जानिए आयकर विभाग का नियम
More
बिजनेस न्यूज़मनीIncome Tax on Saving Account: क्या सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज पर लगता है टैक्स? जानिए आयकर विभाग का नियम