Income Tax Rules: अगर एक दिन में इतना कैश लिया तो कभी नहीं मिलेगा नोटिस, जानिए इनकम टैक्स के नियम

Income Tax Rules:आज डिजिटलाइजेशन के जमाने में चीजें ऑनलाइन होने लगी हैं। शॉपिंग से लेकर पेमेंट तक का काम बस एक क्लिक में हो जा रहा है। फिर भी कैश ट्रांजैक्शन करते हैं। कैश लेनदेन से पहले इसके नियमों के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। आइये जानते हैं एक दिन में कैश ले सकते हैं।

Jitendra Singh( विद इनपुट्स फ्रॉम लाइवमिंट.कॉम)
अपडेटेड10 Oct 2025, 07:17 PM IST
Income Tax Rules: एक व्यक्ति से एक ही दिन में या एक लेनदेन पर  <span class='webrupee'>₹</span>2 लाख से ज्यादा कैश लेना गैरकानूनी है।
Income Tax Rules: एक व्यक्ति से एक ही दिन में या एक लेनदेन पर ₹2 लाख से ज्यादा कैश लेना गैरकानूनी है।

Income Tax Rules: आज के समय में जब डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है, ऐसे में कैश ट्रांजैक्शन पर टैक्स डिपार्टमेंट की सख्ती कोई हैरानी की बात नहीं है। इसलिए जरूरी है कि आप मौजूदा कानून के बारे में सजग रहें ताकि अपनी किसी लापरवाही से किसी झंझट में न पड़ जाएं। वैसे भी ज्यादा मूल्य के लेनदेन पर इनकम टैक्स की नजर बनी रहती है। लिहाजा टैक्सपेयर्स को ऐसे लेनदेन से हमेशा सावधान रहना चाहिए। आइये जानते हैं कि आप एक दिन में कितने रुपये का कैश में लेनदेन कर सकते हैं।

इनकम टैक्स के सेक्शन 269ST के अनुसार कोई भी व्यक्ति एक दिन में 2 लाख रुपये तक ट्रांसजैक्शन कर सकते हैं। अगर ट्रांसजैक्शन अमाउंट बताई गई लिमिट से ज्यादा होता है, तो आपको इनकम टैक्स विभाग का खतरा हो सकता है। Tax2win के सीईओ और को-फाउंडर अभिषेक सोनी का कहना है कि टैक्सपेयर्स को पता होना चाहिए कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट एक निश्चित सीमा से अधिक मूल्य के नकद लेनदेन पर नजर रखता है। टैक्स अधिकारियों से नोटिस मिल सकता है।

यह भी पढ़ें | मोबाइल ऐप से फटाफट फाइल करें ITR, सिर्फ 6 दिन बचे

लग सकता है जुर्माना

अगर कोई व्यक्ति धारा 269ST का उल्लंघन करते हुए 2 लाख या उससे ज्यादा कैश लेता है, तो उसे पूरा कैश जुर्माने के रूप में देना पड़ सकता है। उदाहरण के लिए, अगर आप कोई प्रॉपर्टी का सौदा या बिजनेस ट्रांजैक्शन के लिए 3 लाख कैश लेते हैं, तो टैक्स विभाग इसे पकड़ ले तो आपको पूरे 3 लाख का जुर्माना देना होगा। यह नियम सभी तरह के पैसे लेने वाले पर लागू होता है। टैक्स एक्सपर्ट का कहना है कि साधारण या व्यक्तिगत लेनदेन भी जांच के दायरे में आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें | 31 दिसंबर से बदल जाएंगे UPI के नियम, जानिए क्यों

इनकम टैक्स नोटिस से कैसे बचें?

अगर आप इनकम टैक्स के नोटिस से बचना चाहते हैं, तो अपने हर लेन-देन को लेकर ट्रांसपेरेंसी रखना जरूरी है। कोशिश करें कि चाहे कैश हो या यूपीआई हर लेन-देन का आपके पास बिल या कोई सबूत हो। खासकर ऐसी ट्रांसजैक्शन जो बड़े वस्तु या सामान के खरीदने और बेचने पर की जाएं, उसका बिल लेना जरूरी है। ताकि आपको भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी ना हो।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीIncome Tax Rules: अगर एक दिन में इतना कैश लिया तो कभी नहीं मिलेगा नोटिस, जानिए इनकम टैक्स के नियम
More
बिजनेस न्यूज़मनीIncome Tax Rules: अगर एक दिन में इतना कैश लिया तो कभी नहीं मिलेगा नोटिस, जानिए इनकम टैक्स के नियम