
Indian Bank Special FD Scheme: इंडियन बैंक ने अपनी दो स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम इंड सिक्योर और इंड ग्रीन की डेडलाइन में बढ़ोतरी कर दी है। अब निवेशक 31 दिसंबर 2025 तक इन दोनों स्कीम्स का फायदा उठा सकेंगे, जबकि पहले इन योजनाओं की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2025 थी। ऐसे में इंडियन बैंक ने अधिक रिटर्न पाने के लिए ग्राहकों को 3 महीने का और समय दे दिया है। मौजूदा समय में इंडियन बैंक अपने कस्टमर्स को 2.80% से 6.70% तक की ब्याज दर दे रहा है। इनमें स्पेशल एफडी स्कीम्स भी शामिल हैं।
इंडियन बैंक की इंड सिक्योर एफडी स्कीम का मैच्योरिटी पीरिएड 444 दिनों का है। इस पर सामान्य नागरिकों को बैंक 6.70% का ब्याज ऑफर कर रहा है, जबकि सीनियर सीटिजन को 7.20% का सालाना ब्याज मिल रहा है। वहीं, सुपर सीनियर सीटिजन कस्टमर्स को 7.45% का फिक्स रिटर्न ऑफर किया जा रहा है। इंडियन बैंक की इंड सिक्योर स्पेशल एफडी स्कीम में 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है, जबकि निवेश की अधिकतम सीमा 3 करोड़ रुपये है। यह स्कीम एफडी और मनीमल्टीप्लायर डिपॉजिट (MMD) के रूप में उपलब्ध है।
वहीं, इंडियन बैंक की इंड ग्रीन स्पेशल एफडी स्कीम का मैच्योरिटी पीरिएड 555 दिनों का है। इस योजना में भी निवेश के लिए कम से कम 1000 रुपये की जरूरत होगी, जबकि अधिकतम सीमा 3 करोड़ रुपये है। इस स्कीम पर निवेशकों को सुरक्षित निवेश विकल्प के साथ-साथ शानदार रिटर्न मिलता है। हाालंकि, यह सामान्य फिक्स डिपॉजिट रेट के दायरे में आती है।
इंडियन बैंक मौजूदा समय में फिक्स डिपॉजिट स्कीम्स पर सामान्य नागरिकों के लिए 2.80% और 6.7% ब्याज की पेशकश कर रहा है। इसमें स्पेशल एफडी भी शामिल है। वहीं, सामान्य नागरिकों के लिए 3.3% से 7.20% तक का ब्याज दे रहा है। बता दें कि यह ब्याज दर 3 करोड़ से कम की एफडी पर लागू है।