Train Ticket Rule Update: कैंसिल छोड़ो, डेट बदलो… वो भी फ्री में! भारतीय रेलवे का ये फीचर यात्रियों के लिए बनेगा वरदान

Indian Railways ticket Date Change: भारतीय रेलवे 2026 से यात्रियों को ऑनलाइन कंफर्म टिकट की तारीख बदलने की सुविधा दे सकता है। इससे यात्रियों को टिकट कैंसिल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Anuj Shrivastava
अपडेटेड9 Oct 2025, 10:03 AM IST
भारतीय रेलवे करने जा रहा बड़ा बदलाव
भारतीय रेलवे करने जा रहा बड़ा बदलाव

Indian Railways Ticket Change Policy: अगर आप भारतीय रेलवे से सफर करते हैं, तो आपके लिए गु्ड न्यूज है। साल 2026 से आप अपनी कंफर्म टिकट की तारीख घर से ही ऑनलाइन बदल सकते हैं। यानी कि अगर आपने 13 नवंबर का टिकट बुक किया है, लेकिन अब आप 20 नवंबर को अपनी यात्रा करना चाहते हैं, तो आप अपने टिकट की तारीख बदल पाएंगे। बता दें कि भारतीय रेलवे ये सुविधा अगले साल से दे सकता है।

क्या है ये नया नियम?

अभी के नियमों के अनुसार अगर यात्रियों को अपने यात्रा की तारीख बदलनी है, तो उसे अपना टिकट रद्द करना पड़ता है। टिकट रद्द होने पर उसका चार्ज भी लगता है। इससे यात्रियों को काफी नुकसान होता है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की इस परेशानी को कम करने के लिए इस नए नियम पर विचार कर रहा है। नए सिस्टम में यात्रियों को अब अपनी यात्रा तिथि बदलने के लिए न तो टिकट कैंसिल करना पड़ेगा और न ही कोई शुल्क देना होगा। आप घर बैठे ही IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए यात्रा की डेट बदल पाएंगे।

यह भी पढ़ें | LG Electronics IPO में निवेश का आखिरी मौका, GMP दे रहा अच्छे मुनाफा का संकेत

सीट मिलना कन्फर्म नहीं

नए नियम में ये साफ रहेगा कि अगर आप अपनी यात्रा की तारीख बदलते हैं, तो आपको अगली तारीख पर कंफर्म सीट मिलेगी ये ट्रेन की सीटों पर निर्भर करेगा। इसके साथ ही किराया भी ज्यादा हो सकता है। हालांकि बस आपको ज्यादा वाला किराया देना होगा।

यह भी पढ़ें | दिवाली से पहले HDFC बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, लोन हो गया सस्ता

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने NDTV को दिए इंटरव्यू में बताया कि यह नई व्यवस्था जनवरी 2026 से लागू हो सकती है। इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को टिकट कैंसिल करने या दोबारा बुक करने की झंझट से राहत मिलेगी। NDTV को दिए इंटरव्यू में उन्होंने साफ किया कि इस सिस्टम को यात्रियों के हित में बनाया गया है, ताकि उन्हें कैंसिलेशन की प्रक्रिया की परेशानी से राहत मिल सके।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीTrain Ticket Rule Update: कैंसिल छोड़ो, डेट बदलो… वो भी फ्री में! भारतीय रेलवे का ये फीचर यात्रियों के लिए बनेगा वरदान
More
बिजनेस न्यूज़मनीTrain Ticket Rule Update: कैंसिल छोड़ो, डेट बदलो… वो भी फ्री में! भारतीय रेलवे का ये फीचर यात्रियों के लिए बनेगा वरदान