
Investment Tips: आमतौर पर कम उम्र में ही निवेश की रणनीति अपनाने के लिए सलाह दी जाती है। लेकिन आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में बहुत से लोग ऐसे हैं जो 25-30 साल की उम्र में रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच सकते हैं। उनके पास मौका नहीं रहता है कि अभी से ही रिटायरमेंट के लिए फंड एकत्र करना शुरू कर दें। वहीं कुछ लोग 40 साल की उम्र में रिटायरमेंट के बारे में सोचना शुरू करते हैं। अगर आप भी 40 की उम्र में पहुंच गए और रिटायरमेंट के लिए कोई फंड नहीं बनाया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। कहते हैं कि "जब जगो तब सबेरा", आप इस उम्र में रिटायरमेंट के लिए करोड़ों रुपये का फंड जुटा सकते हैं। इसके लिए आपको स्मार्ट तरीके से निवेश रणनीति फॉलो करना होगा।
हालांकि 40 की उम्र में रिटायरमेंट के लिए मोटा फंड तैयार करने में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन जब कोई काम ठान लें तो फिर असंभव कुछ भी नहीं है। इस उम्र में आपको स्मार्ट तरीके से निवेश करना चाहिए। इसके लिए आप म्यूचुअल फंड में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plans - SIP) और सोने में निवेश का सहारा ले सकते हैं। ये कुछ ऐसे उपाय हैं जो आपके सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं। सोने ने पिछले एक साल में करीब 50 फीसदी का रिटर्न दिया है। सिर्फ सितंबर महीने में ही 8-9 फीसदी का रिटर्न मिला है।
40 साल की उम्र में करोड़पति बनने के लिए आपको म्यूचुअल फंड में एसआईपी (SIP) के जरिए निवेश करना होगा। बता दें कि अगस्त में म्यूचुअल फंड SIP इन्वेस्टमेंट फिर से रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। काफी लोग इसमें निवेश करने में रुचि दिखा रहे हैं। म्यूचुअल फंड्स बड़ी कंपनियों, विदेशी बाजारों, फिक्स्ड इंटरेस्ट बॉन्ड्स, ग्लोबल फंड्स आदि में निवेश का मौका देते हैं। निवेशक अपनी जोखिम क्षमता और रिटायरमेंट लक्ष्यों के अनुसार म्यूचुअल फंड प्रकार या संपत्तियों का चयन कर सकते हैं। वे अपनी रणनीति में बदलाव भी कर सकते हैं। निवेश को रोक सकते हैं या फिर से शुरू कर सकते हैं। अगर आप 10 साल के लिए 18000 रुपये SIP के जरिए निवेश करते हैं तो करीब 60 लाख तक का फंड बन सकते हैं।
सोने में निवेश करके भी आप अच्छा फंड तैयार कर सकते हैं। अगर आप हर महीने करीब 20,000 रुपये सोना में निवेश करते हैं। 10 फीसदी की औसत बढ़ोतरी होने पर आप आसानी से 40 लाख तक का फंड तैयार कर सकते हैं। करीब 16,44,488 रुपये रिटर्न बन रहा है। कुल वैल्यू 39,24,488 रुपये होगा। इस तरह से आप सोना और म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर ही 1 करोड़ का आसानी से फंड बना सकते हैं। निवेशकों के लिए बता दें कि ये आंकड़े ऐतिहासिक रुझानों पर आधारित अनुमान हैं। इक्विटी और सोने में निवेश कभी भी गारंटीशुदा नहीं होते हैं। किसी भी तरह के निवेश से पहले एक्सपर्ट से जरूर सलाह लेना चाहिए।