Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहिन योजना नहीं होगी बंद, दिवाली पर महिलाओं को मिली बड़ी राहत

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना को लेकर लाभार्थियों को राहत मिली है। मंत्री नरहरी झिरवल ने कहा कि योजना बंद नहीं होगी और अजित पवार के नेतृत्व में यह जारी रहेगी। योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है…

Anuj Shrivastava
अपडेटेड18 Oct 2025, 05:12 PM IST
लाडकी बहिन योजना
लाडकी बहिन योजना

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र की लाडकी बहिन योजना की लाभार्थियों के लिए गुड न्यूज है। बीते कुछ दिनों से लाभार्थियों के बीच डर का माहौल थी कि कहीं सरकार की तरफ से मिलने वाली ये आर्थिक मदद बंद न हो जाए।

हालांकि अब महाराष्ट्र के मंत्री नरहरी झिरवल ने आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना को किसी भी परिस्थिति में रद्द नहीं किया जाएगा। उन्होंने ये बयान पालघर जिले के दहाणू में आयोजित एनसीपी की सभा में दिया, जहां शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) के सैकड़ों कार्यकर्ता शिंदे-पवार गुट की एनसीपी में शामिल हुए थे।

नरहरी झिरवल ने कहा कि जब तक प्रदेश में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के नेता अजित पवार राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री हैं। उस वक्त तक ये योजना चलती रहेगी। इसके अलावा उन्होंने अजित पवार की प्रशंसा भी की है।

यह भी पढ़ें | चाय-समोसे के दाम में बाइक! दिवाली पर Hero का जबरदस्त ऑफर, जानिए कितनी आएगी EMI

5,000 हो सकती है योजना की राशि

नरहरी झिरवल ने आगे कहा कि ये योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही है और जरूरत पड़ने पर राशि बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने संकेत दिए कि अगर परिस्थितियां सुधरती हैं तो सरकार महिलाओं की आर्थिक मदद को 5000 भी कर सकती है। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि योजना बंद करने का कोई इरादा नहीं है, क्योंकि इसका सीधा लाभ लाखों महिलाओं तक पहुंच रहा है।

यह भी पढ़ें | इस दिवाली अपनों को दीजिए टेंशन-फ्री सफर का तोहफा, गिफ्ट करें FASTag वार्षिक पास

क्या है लाडकी बहिन योजना?

लाडकी बहिन योजना महाराष्ट्र सरकार की एक सामाजिक कल्याण योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य की 21 से 65 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत हर महीने Rupees 1,500 की वित्तीय सहायता दी जाती है। अब इस योजना के कुछ नियम भी बदल दिए गए हैं, जिससे फर्जी महिलाएं इस योजनाओं का लाभ न लें। नए नियमों के अनुसार अब इस योजना के लिए महिलाओं को पति या पति की भी केवाईसी भी करवानी होगी।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीLadki Bahin Yojana: लाडकी बहिन योजना नहीं होगी बंद, दिवाली पर महिलाओं को मिली बड़ी राहत
More
बिजनेस न्यूज़मनीLadki Bahin Yojana: लाडकी बहिन योजना नहीं होगी बंद, दिवाली पर महिलाओं को मिली बड़ी राहत