
Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र की लाडकी बहिन योजना की लाभार्थियों के लिए गुड न्यूज है। बीते कुछ दिनों से लाभार्थियों के बीच डर का माहौल थी कि कहीं सरकार की तरफ से मिलने वाली ये आर्थिक मदद बंद न हो जाए।
हालांकि अब महाराष्ट्र के मंत्री नरहरी झिरवल ने आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना को किसी भी परिस्थिति में रद्द नहीं किया जाएगा। उन्होंने ये बयान पालघर जिले के दहाणू में आयोजित एनसीपी की सभा में दिया, जहां शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) के सैकड़ों कार्यकर्ता शिंदे-पवार गुट की एनसीपी में शामिल हुए थे।
नरहरी झिरवल ने कहा कि जब तक प्रदेश में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के नेता अजित पवार राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री हैं। उस वक्त तक ये योजना चलती रहेगी। इसके अलावा उन्होंने अजित पवार की प्रशंसा भी की है।
नरहरी झिरवल ने आगे कहा कि ये योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही है और जरूरत पड़ने पर राशि बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने संकेत दिए कि अगर परिस्थितियां सुधरती हैं तो सरकार महिलाओं की आर्थिक मदद को 5000 भी कर सकती है। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि योजना बंद करने का कोई इरादा नहीं है, क्योंकि इसका सीधा लाभ लाखों महिलाओं तक पहुंच रहा है।
लाडकी बहिन योजना महाराष्ट्र सरकार की एक सामाजिक कल्याण योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य की 21 से 65 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत हर महीने Rupees 1,500 की वित्तीय सहायता दी जाती है। अब इस योजना के कुछ नियम भी बदल दिए गए हैं, जिससे फर्जी महिलाएं इस योजनाओं का लाभ न लें। नए नियमों के अनुसार अब इस योजना के लिए महिलाओं को पति या पति की भी केवाईसी भी करवानी होगी।