
Ladli Behna Yojana 29th Installment Update: लाडली बहना योजना की 29 वीं किस्त का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज है। आज सीएम मोहन यादव ने लाडली बहना योजना के पैसे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में भेज दिए हैं। आज श्योपुर जिले में आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री ने 98.87 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया। इस दौरान ही लाडली बहना योजना के 1541 करोड़ रुपये भी 1.26 करोड बैंक अकाउंट में भेज दिए।
लाडली बहना योजना के लाभार्थियों का कहना है कि उन्हें पूरे 1500 रुपये नहीं मिले है। अभी सिर्फ उनके बैंक अकाउंट में 1250 रुपये ही ही आए हैं, जबिक उनसे इस बार 1500 रुपये का वादा किया गया था। अगर आप भी उन लाभार्थियों में से एक हैं, तो आपको बता दें कि बचे हुए 250 रुपये भाई दूज के दिन शगुन के तौर पर भेजे जाएंगे।
अगर आप भी लाडली बहना योजना की लाभार्थी हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल https://cmladlibahna.mp.gov.in/home.aspx पर जाकर अपना अकाउंट लॉगइन करके पैसों को स्टेट्स देख सकते हैं। अगर पैसे आ गए हैं, तो आप उनका इस्तेमाल इस दिवाली कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में फिलहाल नए रजिस्ट्रेशन काफी समय से बंद हैं और सरकार की ओर से इस पर कोई नई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन अगर भविष्य में रजिस्ट्रेशन दोबारा शुरू होते हैं, तो इच्छुक महिलाएं ग्राम पंचायत, वार्ड ऑफिस या किसी अधिकृत कैंप स्थल से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं। वहीं से फॉर्म को पोर्टल या मोबाइल ऐप के जरिए अपलोड भी किया जाएगा। ध्यान रहे कि ऑनलाइन आवेदन करते समय महिला की स्वयं की उपस्थिति जरूरी होगी। आवेदन पूरा होने के बाद जो एप्लिकेशन नंबर मिलेगा, उसे सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि आगे की प्रक्रिया में वही काम आएगा।