Ladli Behna Yojana: रक्षाबंधन पर बहनों को मिलेगा शगुन, जुलाई में लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1500 रुपये

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना योजना के तहत मध्य प्रदेश के सीएम ने बहनों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को शगुन देने का ऐलान किया है। ऐसे में जुलाई महीने में 250 रुपये प्रति बहनों को शगुन दिया जाएगा। यह रकम लाड़ली बहना योजना के जरिए दी जाएगी।

Jitendra Singh
पब्लिश्ड18 Jun 2025, 02:51 PM IST
Ladli Behna Yojana: जुलाई महीने में मध्य प्रदेश में महिलाओं को 250 रुपये शगुन मिलेगा।
Ladli Behna Yojana: जुलाई महीने में मध्य प्रदेश में महिलाओं को 250 रुपये शगुन मिलेगा। (Livemint)

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को रक्षाबंधन के मौके पर शगुन देने का ऐलान किया है। लाड़ली बहना योजना की जुलाई किश्त में 250 रुपये बतौर शगुन के आएंगे। ऐसे में अब अगले महीने बहनों के अकाउंट में 1250 रुपये की जगह 1,500 रुपये अकाउंट में आएंगे। सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा हर महीने बहनों के खातों में राशि भेजकर बहनों का रक्षाबंधन मनवाया जा रहा है। अगले महीने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में लाडली बहनों को 250 रुपये बढ़ाकर दिया जाएगा, ताकि बहनें उत्साह पूर्वक त्योहार मना सकें।

बता दें कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 25वीं किश्त जारी कर दी गई है। सीएम मोहन यादव ने जबलपुर के बरगी विधानसभा के बेलखेड़ा गांव से महिलाओं के खाते में 1555.44 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। इसके साथ ही अब इस योजना की लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1250 रुपये आ गए हैं। इसके साथ ही करीब 27 लाख महिलाएं ऐसी भी हैं, जिन्हें सिलेंडर रिफिल योजना के तहत अलग से पैसा भी मिला है।

रक्षाबंधन पर मिलेगा राखी का शगुन

सीएम मोहन यादव ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को हर महीने 1,250 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। रक्षाबंधन के मौके पर बहनो के अकाउंट में 250 रुपये अतिरिक्त भेजे जाएंगे। यह 250 रुपये रक्षाबंधन का शगुन है। ताकि बहनें अच्छी तरह से रक्षाबंधन मना सकें। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 27 लाख महिलाओं के खाते में सिलेंडर रिफिल योजना की सब्सिडी के तौर पर 39.14 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। इसके अलावा 56.85 लाख सामाजिक पेंशन हितग्राहियों को 341 करोड़ रुपये की राशि दी गई है। यही नहीं 6821 परिवारों को संबल योजना में 150 करोड़ की अनुग्रह राशि भी दी गई है।

 

यह भी पढ़ें | जिन किसानों के पास बैल हैं, उन्हें मिलेंगे 30000 रुपये

ऐसे चेक करें स्टेटस

अगर आपके पास बैंक का मैसेज नहीं आया है तो आप ऑनलाइन भी भुगतान की स्थिति जान सकते हैं। इसके लिए आपको पोर्टल पर जाना है। यहां ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ पर क्लिक करना होगा, अब बॉक्स में अपना समग्र आईडी या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। कैप्चा कोड लिखने के बाद ओटीपी के लिए क्लिक करें। मोबाइल पर आए ओटीपी से वेरिफाई करें। अगर आपके खाते में पैसा ट्रांसफर हुआ है तो उसकी जानकारी आपको यहां आसानी से मिल जाएगी।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीLadli Behna Yojana: रक्षाबंधन पर बहनों को मिलेगा शगुन, जुलाई में लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1500 रुपये
MoreLess
बिजनेस न्यूज़मनीLadli Behna Yojana: रक्षाबंधन पर बहनों को मिलेगा शगुन, जुलाई में लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1500 रुपये