Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार का महिलाओं को तोहफा, हर महीने ₹1500 के साथ अब ब्याज-मुक्त लोन की सुविधा

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना की लाभार्थियों को अब 10 हजार से 1 लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त लोन मिलेगा। अब इस नए ब्याज-मुक्त लोन से महिलाओं के लिए रोजगार और स्वावलंबन के नए रास्ते खुलेंगे।

Priya Shandilya( विद इनपुट्स फ्रॉम वार्ता)
पब्लिश्ड27 Sep 2025, 10:05 PM IST
महाराष्ट्र सरकार का तोहफा, ‘लाडकी बहिन’ को अब मिलेगा 1 लाख तक का ब्याज-मुक्त लोन
महाराष्ट्र सरकार का तोहफा, ‘लाडकी बहिन’ को अब मिलेगा 1 लाख तक का ब्याज-मुक्त लोन

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के बाद अब राज्य सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने मुंबई बैंक के सहयोग से उन महिलाओं के लिए ब्याज-मुक्त ऋण योजना शुरू की है जो इस योजना की लाभार्थी हैं।

कितना मिलेगा लोन और किसे?

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, महिलाएं अपना छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त ऋण ले सकती हैं। इसका फायदा केवल उन महिलाओं को मिलेगा जो ‘लाडकी बहिन’ योजना के तहत पंजीकृत हैं और जिन्हें हर महीने 1,500 रुपये का मानदेय पहले से मिल रहा है।

व्यक्तिगत और समूह लोन की सुविधा

इस सुविधा के तहत महिलाएं चाहें तो अकेले लोन ले सकती हैं या फिर 2 से 10 सदस्यों का एक समूह बनाकर संयुक्त रूप से ऋण प्राप्त कर सकती हैं। खास बात यह है कि महिलाओं को किस्तों के लिए अलग से भागदौड़ नहीं करनी होगी। जो 1,500 रुपये मासिक मानदेय मिलते हैं, उसी से किस्तें सीधे काट ली जाएंगी।

मासिक मानदेय के लिए अब ई-केवाईसी अनिवार्य

इस ऐलान से पहले सरकार ने योजना का लाभ पाने वाली महिलाओं को समय पर ई-केवाईसी पूरा करने का निर्देश दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले कई फर्जी अकाउंट्स और नकली नामों की शिकायतें मिली थीं। अब ई-केवाईसी से असली लाभार्थी की पहचान पक्की हो सकेगी और पैसा सीधे सही खाते में पहुंचेगा।

ई-केवाईसी पूरा करने के बाद महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये सीधे बैंक खाते में मिलेंगे। इसके साथ ही वे बिना ब्याज का लोन लेकर अपना छोटा बिजनेस, जैसे सिलाई, ब्यूटी पार्लर या दुकान खोल सकती हैं। इससे घर चलाने में मदद मिलेगी और महिलाएं आत्मनिर्भर भी बनेंगी।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीLadki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार का महिलाओं को तोहफा, हर महीने ₹1500 के साथ अब ब्याज-मुक्त लोन की सुविधा
More
बिजनेस न्यूज़मनीLadki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार का महिलाओं को तोहफा, हर महीने ₹1500 के साथ अब ब्याज-मुक्त लोन की सुविधा