Car Price Discount: कब खरीदें नई कार? 22 सितंबर या दिवाली के बाद, जानिए किस समय हो सकती है बंपर बचत

जीएसटी के बदलाव के बाद कई लोग अपने पहली कार खरीदने के बारे में सोच रहे होंगे। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आइए जानते हैं कि आपको कार किस वक्त बुक करवानी चाहिए।

Anuj Shrivastava
अपडेटेड6 Sep 2025, 11:44 AM IST
कब खरीदें नई कार
कब खरीदें नई कार

Diwali 2025 Car Deals India: अगर आप इस साल नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि सरकार ने GST नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के चलते कुछ खास तारीखों के बाद कार खरीदना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।

ऐसे में अगर आपकी प्राथमिकता टैक्स में सीधी बचत है, तो 22 सितंबर के बाद कार खरीदना बेहतर रहेगा। वहीं अगर आप ऑफर्स और कैशबैक का लाभ लेना चाहते हैं, तो दिवाली के आसपास खरीदारी करना समझदारी होगी। पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहक दोनों का फायदा उठाकर स्मार्ट डील कर सकते हैं।

22 सितंबर से लागू होगा GST बदलाव

22 सितंबर 2025 से पहले तक छोटी कारों (4 मीटर तक लंबाई) पर कुल टैक्स 28% GST और 1% सेस मिलाकर लगभग 29% तक था। लेकिन अब सरकार ने इन दरों को घटाकर सिर्फ 18% कर दिया है और सेस को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब पेट्रोल, सीएनजी और डीजल कारों पर 11% से 13% तक की सीधी बचत हो सकती है।

यह भी पढ़ें | आज शनिवार को बैंक बंद हैं या खुले? घर से निकलने से पहले यहां जानिए

वहीं चंद दिनों बाद दिवाली आ रही है। दिवाली के आसपास कार कंपनियां भारी डिस्काउंट और ऑफर्स देती हैं। इनमें 1 लाख तक की छूट, कैशबैक, एक्सचेंज बोनस और फ्री एक्सेसरीज़ शामिल हो सकते हैं। अगर GST कटौती का असर दिवाली तक कीमतों में दिखने लगे, तो ग्राहक को दोहरा फायदा मिल सकता है।

किन कारों पर कितनी लगेगी GST लगेगी?

कार का नामश्रेणीनई GST दर (%)
Maruti Suzuki Swiftआम कार18%
Hyundai Grand i10 Niosआम कार18%
Tata Tiagoआम कार18%
Renault Kwidआम कार18%
Maruti Alto K10आम कार18%
Hyundai Exterआम कार18%
Tata Punchआम कार18%
Maruti WagonRआम कार18%
Citroen C3आम कार18%
Nissan Magnite (कुछ वेरिएंट)आम कार18%
Toyota Fortunerलग्जरी कार40%
Mahindra XUV700 (टॉप वेरिएंट)लग्जरी कार40%
Tata Safariलग्जरी कार40%
Hyundai Tucsonलग्जरी कार40%
MG Glosterलग्जरी कार40%
Jeep Compassलग्जरी कार40%
Skoda Superbलग्जरी कार40%
Volkswagen Tiguanलग्जरी कार40%
BMW, Audi, Mercedes-Benz (सभी मॉडल)लग्जरी कार40%
Mahindra Scorpio-N (टॉप वेरिएंट)लग्जरी कार40%

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीCar Price Discount: कब खरीदें नई कार? 22 सितंबर या दिवाली के बाद, जानिए किस समय हो सकती है बंपर बचत
More
बिजनेस न्यूज़मनीCar Price Discount: कब खरीदें नई कार? 22 सितंबर या दिवाली के बाद, जानिए किस समय हो सकती है बंपर बचत