Pension Sakhi Yojana: घरेलू महिलाओं को NPS से हर महीने कमाई का मौका, जानिए कैसे

Pension Sakhi Yojana: एलआईसी बीमा सखी योजना की तरह पेंशन सखी योजना लॉन्च होने वाली है। इस योजना से महिलाएं NPS के जरिए कमाई कर सकेंगी। इसके लिए महिलाओं को NPS में अधिक से अधिक लोगों के रजिस्ट्रेशन कराना होगी। इस बारे में वित्त निर्मला सीतारमण ने ट्रेनिंग देने और उन्हें इंसेंटिव देने की अपील की है।

Jitendra Singh
अपडेटेड10 Oct 2025, 04:14 PM IST
Pension Sakhi Yojana:  नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को PFRDA की ओर से ऑपरेट किया जाता है।
Pension Sakhi Yojana: नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को PFRDA की ओर से ऑपरेट किया जाता है।

Pension Sakhi Yojana: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से केंद्र सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने 9 दिसंबर 2024 को LIC बीमा सखी योजना लॉन्च की थी। इस योजना के बारे में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। लाखों महिलाओं को इस योजना के जरिए रोजगार मिला है। इसी तरह अब पेंशन सखी योजना लॉन्च करने की तैयारी की गई है। 1 अक्टूबर को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने NPS दिवस के अवसर पर महिलाओं को ‘पेंशन सखी’ के रूप में ट्रेनिंग देने और उन्हें इंसेंटिव देने की अपील की है।

सीतारमण ने कहा कि नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) ने भारत में पेंशन अप्रोच को तेजी से बदला है। इसे सभी तबकों और वर्गों तक पहुंचाने की जरूरत है। ऐसे में इस योजना की पहुंच बढ़ाने के लिए सरकार पेंशन सखी योजना शुरू कर सकती है। इस योजना में महिलाएं पेंशन सखी बनकर NPS के बारे में जागरूक करेंगी और अधिक से अधिक लोगों के रजिस्ट्रेश कराएंगी।

जानिए क्या है NPS

NPS यानी नेशनल पेंशन सिस्टम सरकार द्वारा संचालित एक स्वैच्छिक योजना है। इस योजना में कोई भी 18 से 70 साल का भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। यहां तक कि NRI भी इसमें निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेशक अपने हिसाब से इक्विटी, कॉर्पोरेट बांड और सरकारी सिक्योरिटी का मिश्रण चुन सकता है। यह स्कीम 8% से 10% का वार्षिक रिटर्न देती रही है। हालांकि NPS में पैसा 60 साल की उम्र तक नहीं निकाला जा सकता है, लेकिन टैक्स छूट काफी आकर्षक है। इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख और 80CCD(1B) के तहत अतिरिक्त 50,000 की छूट मिलती है।

यह भी पढ़ें | लाडकी बहिन योजन के लिए डिप्टी CM ने दी चेतावनी

जानिए क्या है बीमा सखी योजना

LIC की इस योजना के जरिए महिलाओं को इंश्योरेंस एजेंट बनकर बेहतर करियर बनाने का सुनहरा मौका मिल रहा है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में बीमा सखियों को 62.36 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम - LIC) ने 520 करोड़ रुपये का बजट रखा है, जिनमें से 14 जुलाई तक 115.13 करोड़ रुपये का भुगतान पहले ही हो चुका है।

यह भी पढ़ें | क्या आज करवा चौथ पर दिल्ली में बैंक बंद हैं? घर से निकलने से पहले यहां जानिए

बीमा सखी योजना लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी एलआईसी की ओर महिलाओं के लिए शुरू की गई खास योजना है। इसमें 18 से लेकर 70 साल की महिलाओं के लिए को फायदा मिलता है। 10वीं पास महिलाओं को इस योजना में प्राथमिकता दी जाती है। इस योजना के तहत पहले महिलाओं को 3 साल तक ट्रेनिंग दी जाती है। इस दौरान उन्हें बीमा के बारे में सिखाया जाता है। ट्रेनिंग के दौरान पहले साल मंथली 7000 रुपये, दूसरे साल 6000 रुपये, और तीसरे साल 5000 रुपये प्रति महीना दिया जाता है। बीमा करने पर कमीशन ऊपर से दिया जाता है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीPension Sakhi Yojana: घरेलू महिलाओं को NPS से हर महीने कमाई का मौका, जानिए कैसे
More
बिजनेस न्यूज़मनीPension Sakhi Yojana: घरेलू महिलाओं को NPS से हर महीने कमाई का मौका, जानिए कैसे