पर्सनल लोन लेने पर इन बैंकों में नहीं लगता है प्रोसेसिंग फीस, देखिए पूरी लिस्ट

Personal Loans: अगर आप पर्सनल लोन की तलाश में हैं तो हम कुछ बैंकों के नाम बता रहे हैं। जहां से पर्सनल लोन लेना सस्ता हो सकता है। कुछ बैंक ऐसे हैं, जहां पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस नहीं लगता है। ऐसे में काफी पैसे आपके बच सकते हैं। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ICICI बैंक जैसे तमाम बैंक शामिल हैं।

Jitendra Singh( विद इनपुट्स फ्रॉम लाइवमिंट.कॉम)
अपडेटेड13 Jun 2025, 08:52 PM IST
Personal Loans: ICICI बैंक की पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.85 फीसदी से शुरू होती है।
Personal Loans: ICICI बैंक की पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.85 फीसदी से शुरू होती है। (Livemint)

Personal Loans: आजकल के इस अर्थयुग में लोगों को कब पैसों की जरूरत पड़ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। जब आमदनी से ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो लोन की तरफ रूख करते हैं। लोन भी कई तरह का होता है। छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए आमतौर पर लोग पर्सनल लोन ले लेते हैं। ऐसे में अगर आप पर्सनल लोन की तलाश में हैं तो हम आपके लिए कुछ बैंकों की लिस्ट मुहैया करा रहे हैं। ये वो बैंक हैं, जहां पर्सनल लोन के लिए लोन प्रोसेसिंग फीस बिल्कुल भी नहीं लगता है। ऐसे में आपके काफी पैसे बच सकते हैं।

ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रोसेसिंग फीस किसी विशेष पर्सनल लोन की कुल लागत में बड़ी राशि जुड़ जाती है। अगर आप 5 लाख रुपये लोन ले रहे हैं। इसमें 2 फीसदी प्रोसेसिंग फीस लगती है तो 10,000 रुपये आपको देना पड़ेगा। यह एक बड़ी राशि हो गई। ऐसे में अगर प्रोसेसिंग फीस शून्य है तो आपके आसानी से 10,000 रुपये बच जाएंगे।

बैंकों की ओर से लगाई जाने वाली प्रोसेसिंग फीस

बैंक ऑफ इंडिया

कुछ कैटेगरी में प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती है। इसके अलावा स्टैंडर्ड फीस लगती है।

IndusInd बैंक

पर्सनल लोन के लिए कभी-कभी ऑनलाइन अप्लाई करने पर प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

लोन राशि का 0.5 फीसदी प्रोसेसिंग फीस लगता है। अक्सर स्पेशल ऑफर्स के दौरान इसे माफ कर दिया जाता है।

ICICI बैंक

आम तौर पर 0.99%-2.5% प्रोसेसिंग फीस लगत है। वहीं ऑनलाइन प्रमोशनल छूट भी मिलती है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन लोने पर प्रोसेसिंग फीस 1 फीसदी से 1.5 फीसदी लगता है। फेस्टिव सीजन में यह और कम हो जाता है।

यह भी पढ़ें | कर्मचारियों को वेतन बढ़ोतरी का इंतजार, जनवरी 2026 तक लागू हो जाएगा नया पे कमीशन?

HDFC बैंक

देश के इस प्राइवेट बैंक से पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंगफीस 1 फीसदी से 2.5 फीसदी शुल्क लहता है। चुनिंदा ग्राहकों को छूट भी दी जा सकती है।

कोटक बैंक

कोटक बैंक 2.5% तक प्रोसेसिंग फी लेता है। वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए जीरो प्रोसेसिंग फी के सीमित समय वाले ऑफर भी आते हैं।

यस बैंक

Yes Bank 2.5% तक प्रोसेसिंग फी लेता है। खास मौकों पर जीरो प्रोसेसिंग फी वाले प्रोमोशनल ऑफर भी आते हैं।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीपर्सनल लोन लेने पर इन बैंकों में नहीं लगता है प्रोसेसिंग फीस, देखिए पूरी लिस्ट
MoreLess
बिजनेस न्यूज़मनीपर्सनल लोन लेने पर इन बैंकों में नहीं लगता है प्रोसेसिंग फीस, देखिए पूरी लिस्ट