देश के बड़े सरकारी बैंक SBI ने ग्राहकों को दिया झटका, FD की ब्याज दरों में चलाई कैंची

SBI Amrit Vrishti FD: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम अमृत वृष्टि (SBI Amrit Vrishti FD Scheme) की ब्याज दरों में कटौती कर दी है। यह बदलाव 15 जून से लागू हो गए हैं। इस स्कीम की ब्याज दरों 25 बेसिस प्वाइंट्स में कटौती की है।

Jitendra Singh
पब्लिश्ड16 Jun 2025, 03:43 PM IST
SBI Amrit Vrishti FD: अमृत वृष्टि' के तहत 444 दिनों के लिए FD कराने पर 6.60% सालाना ब्याज दिया जाएगा।
SBI Amrit Vrishti FD: अमृत वृष्टि' के तहत 444 दिनों के लिए FD कराने पर 6.60% सालाना ब्याज दिया जाएगा।(HT)

SBI Amrit Vrishti FD: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान "अमृत वृष्टि" (Amrit Vrishti FD Scheme) की ब्याज दरों में कैंची चला दी है। हालांकि, बैंक ने अपनी अन्य रेगुलर एफडी योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। नई दरें 15 जून 2025 से लागू हो गई हैं। इसका मतलब ये हुआ कि निवेशकों को इस स्कीम के तहत डिपॉजिट पर पहले के मुकाबले कम ब्याज मिलेगा।

इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और केनरा बैंक सहित ज्यादातर बैंकों ने FD पर ब्याज दरों में कटौती की थी। यह कटौती भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो दर में 50 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती के बाद की गई है।

अमृत वृष्टि पर ब्याज दरों में बदलाव

अब इस स्कीम के तहत 444 दिन की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 6.60% सालाना ब्याज मिलेगा, जो पहले 6.85% था। यानी एसबीआई ने अपनी अमृत वृष्टि डिपॉजिट स्कीम पर 25 बेसिस प्वाइंट (0.25%) ब्याज दर कम करने फैसला लिया है। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक 444 दिन की अमृत वृष्टि एफडी की ब्याज दर को 15 जून 2025 से 6.85% से घटाकर 6.60% कर दिया गया है। सीनियर सिटिजन (60 साल से ऊपर के निवेशक) और सुपर सीनियर सिटिजन (80 साल से ऊपर के निवेशक) को एक्स्ट्रा ब्याज का फायदा मिलेगा। सीनियर सिटीजन को इस विशेष एफडी योजना पर 7.10% प्रतिवर्ष की ब्याज दी जाती है। SBI का यह कदम भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से 50 बेसिस पॉइंट्स की रेपो रेट कटौती के बाद आया है।

यह भी पढ़ें | बैंकों में लावारिस पड़े हैं करोड़ों रुपये, सरकार ने बांटने की शुरू कर दी तैयारी

अमृत वृष्टि योजना में लगता है जुर्माना

इस स्कीम के तहत की जाने वाली एफडी को अगर समय से पहले तोड़ जाता है तो उस पर जुर्माना लगता है। 5 लाख रुपये तक की रिटेल एफडी को समय से पहले तोड़ने पर 0.50% का जुर्माना है। वहीं, 5 लाख से 3 करोड़ से कम की एफडी को समय से पहले तोड़ने पर 1% का जुर्माना है। 7 दिन से कम की एफडी पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीदेश के बड़े सरकारी बैंक SBI ने ग्राहकों को दिया झटका, FD की ब्याज दरों में चलाई कैंची
MoreLess
बिजनेस न्यूज़मनीदेश के बड़े सरकारी बैंक SBI ने ग्राहकों को दिया झटका, FD की ब्याज दरों में चलाई कैंची