
SBI Card new rules: अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो जल्द ही आपके कुछ ट्रांजैक्शन्स पर अतिरिक्त चार्ज लग सकता है। SBI Card ने अपने चार्ज स्ट्रक्चर में बदलाव की घोषणा की है, जो 1 नवंबर 2025 से लागू होगा। खासतौर पर एजुकेशन पेमेंट्स और वॉलेट लोड ट्रांजैक्शन्स पर असर पड़ेगा।
अगर आप CRED, Cheq या MobiKwik जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स से स्कूल या कॉलेज की फीस भरते हैं, तो अब आपको ट्रांजैक्शन अमाउंट का 1% अतिरिक्त देना होगा। लेकिन, पेमेंट सीधे स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी की वेबसाइट या POS मशीन से किया गया है, तो कोई चार्ज नहीं लगेगा।
अगर आप ₹1,000 से ज्यादा का अमाउंट किसी वॉलेट में एसबीआई कार्ड से लोड करते हैं, तो उस पर भी 1% का चार्ज लगेगा। ये चार्ज कुछ खास मर्चेंट कोड्स पर लागू होगा, जो नेटवर्क पार्टनर्स तय करते हैं और समय-समय पर बदल सकते हैं।
एसबीआई कार्ड के नोटिफिकेशन के मुताबिक, एजुकेशन और वॉलेट ट्रांजैक्शन्स पर चार्ज उन्हीं मर्चेंट्स पर लगेगा जो MCC यानी मर्चेंट केटेगरी कोड 8211, 8220, 8241, 8244, 8249, 8299 (एजुकेशन) और 6540, 6541 (वॉलेट) के तहत आते हैं। ये कोड नेटवर्क पार्टनर्स तय करते हैं और इनमें बदलाव संभव है।
कुछ चार्जेस में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन इन्हें जानना जरूरी है:
₹0– ₹500: कोई चार्ज नहीं
₹500– ₹1,000: ₹400
₹1,000– ₹10,000: ₹750
₹10,000– ₹25,000: ₹950
₹25,000– ₹50,000: ₹1,100
₹50,000 से ऊपर: ₹1,300
लगातार दो बिलिंग साइकिल तक मिनिमम अमाउंट ड्यू न भरने पर ₹100 का अतिरिक्त चार्ज हर साइकिल में लगेगा
अगर आप SBI कार्ड यूजर हैं, तो 1 नवंबर से पहले अपने ट्रांजैक्शन पैटर्न को एक बार जरूर चेक कर लें। खासतौर पर अगर आप थर्ड पार्टी ऐप्स से फीस भरते हैं या वॉलेट लोड करते हैं, तो नए चार्जेस को ध्यान में रखते हुए प्लान करें ताकि कोई कटौती न हो।