SBI Card new rules: SBI कार्डधारकों के लिए जरूरी अलर्ट, 1 नवंबर से बदल जाएंगे चार्जेज! जानें क्या-क्या होगा बदलाव

SBI Card new rules: SBI कार्ड ने कुछ ट्रांजैक्शन्स पर नया चार्ज लागू करने का ऐलान किया है। थर्ड पार्टी ऐप से एजुकेशन पेमेंट और 1,000 से ऊपर के वॉलेट लोड पर 1% चार्ज लगेगा। जानें कब से लागू होंगे ये नए चार्जेस और क्या हो रहा बदलाव।

Priya Shandilya
अपडेटेड30 Sep 2025, 05:40 PM IST
SBI कार्डधारकों के लिए जरूरी अपडेट
SBI कार्डधारकों के लिए जरूरी अपडेट

SBI Card new rules: अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो जल्द ही आपके कुछ ट्रांजैक्शन्स पर अतिरिक्त चार्ज लग सकता है। SBI Card ने अपने चार्ज स्ट्रक्चर में बदलाव की घोषणा की है, जो 1 नवंबर 2025 से लागू होगा। खासतौर पर एजुकेशन पेमेंट्स और वॉलेट लोड ट्रांजैक्शन्स पर असर पड़ेगा।

थर्ड पार्टी ऐप से एजुकेशन पेमेंट पर लगेगा चार्ज

अगर आप CRED, Cheq या MobiKwik जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स से स्कूल या कॉलेज की फीस भरते हैं, तो अब आपको ट्रांजैक्शन अमाउंट का 1% अतिरिक्त देना होगा। लेकिन, पेमेंट सीधे स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी की वेबसाइट या POS मशीन से किया गया है, तो कोई चार्ज नहीं लगेगा।

1,000 से ऊपर के वॉलेट लोड पर भी लगेगा चार्ज

अगर आप 1,000 से ज्यादा का अमाउंट किसी वॉलेट में एसबीआई कार्ड से लोड करते हैं, तो उस पर भी 1% का चार्ज लगेगा। ये चार्ज कुछ खास मर्चेंट कोड्स पर लागू होगा, जो नेटवर्क पार्टनर्स तय करते हैं और समय-समय पर बदल सकते हैं।

MCC कोड क्या है और क्यों मायने रखता है?

एसबीआई कार्ड के नोटिफिकेशन के मुताबिक, एजुकेशन और वॉलेट ट्रांजैक्शन्स पर चार्ज उन्हीं मर्चेंट्स पर लगेगा जो MCC यानी मर्चेंट केटेगरी कोड 8211, 8220, 8241, 8244, 8249, 8299 (एजुकेशन) और 6540, 6541 (वॉलेट) के तहत आते हैं। ये कोड नेटवर्क पार्टनर्स तय करते हैं और इनमें बदलाव संभव है।

बाकी चार्जेस जो पहले से लागू हैं

कुछ चार्जेस में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन इन्हें जानना जरूरी है:

  • कैश पेमेंट फीस: 250
  • चेक पेमेंट फीस: 200
  • पेमेंट डिशॉनर फीस: पेमेंट अमाउंट का 2%, कम से कम 500
  • कैश एडवांस फीस: ट्रांजैक्शन अमाउंट का 2.5%, कम से कम 500 (डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों पर लागू)
  • कार्ड रिप्लेसमेंट फीस: 100 से 250, Aurum कार्ड के लिए 1,500। अगर कार्डधारक विदेश में हैं और उन्हें इमरजेंसी में नया कार्ड चाहिए, तो SBI Card इसकी असल लागत वसूल करेगा। हालांकि, मिनिमम चार्ज तय किया गया है, Visa कार्ड के लिए कम से कम $175 और Mastercard के लिए $148।

लेट पेमेंट चार्ज:

0– 500: कोई चार्ज नहीं

500– 1,000: 400

1,000– 10,000: 750

10,000– 25,000: 950

25,000– 50,000: 1,100

50,000 से ऊपर: 1,300

लगातार दो बिलिंग साइकिल तक मिनिमम अमाउंट ड्यू न भरने पर 100 का अतिरिक्त चार्ज हर साइकिल में लगेगा

अगर आप SBI कार्ड यूजर हैं, तो 1 नवंबर से पहले अपने ट्रांजैक्शन पैटर्न को एक बार जरूर चेक कर लें। खासतौर पर अगर आप थर्ड पार्टी ऐप्स से फीस भरते हैं या वॉलेट लोड करते हैं, तो नए चार्जेस को ध्यान में रखते हुए प्लान करें ताकि कोई कटौती न हो।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीSBI Card new rules: SBI कार्डधारकों के लिए जरूरी अलर्ट, 1 नवंबर से बदल जाएंगे चार्जेज! जानें क्या-क्या होगा बदलाव
More
बिजनेस न्यूज़मनीSBI Card new rules: SBI कार्डधारकों के लिए जरूरी अलर्ट, 1 नवंबर से बदल जाएंगे चार्जेज! जानें क्या-क्या होगा बदलाव