Talliki Vandanam Scheme: इस सरकारी योजना से एक ही परिवार को मिले 156000 रुपये, जानिए किस राज्य में हुआ ऐसा

Talliki Vandanam Scheme: आंध्र प्रदेश सरकार ने 'तल्लिकी वंदनम' योजना की शुरुआत की है। इस य़ोजना के तहत कक्षा 12वीं तक के सभी लड़के और लड़कियों को सालाना 15,000 रुपये मुहैया कराए जाएंगे। इसमें बच्चों की मां के अकाउंट में पैसे भेजे जाएंगे। इस योजना के जरिए एक ही परिवार को 1,56,000 रुपये मिले हैं।

Jitendra Singh
पब्लिश्ड16 Jun 2025, 01:49 PM IST
Talliki Vandanam Scheme:  तल्लिकी वंदनम योजना से सूबे की 67 लाख महिलाओं को फायदा मिलेगा।
Talliki Vandanam Scheme: तल्लिकी वंदनम योजना से सूबे की 67 लाख महिलाओं को फायदा मिलेगा। (HT)

Talliki Vandanam Scheme: आंध्र प्रदेश में टीडीपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने 'तल्लिकी वंदनम' योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत हर घर में स्कूल जाने वाले प्रत्येक बच्चे को सालाना 15,000 रुपये दिए जाएंगे। इस बात की जानकारी राज्य सरकार के एक टॉप अधिकारी ने दी है। 'तल्लिकी वंदनम' योजना साल 2024 के चुनाव से पहले राज्य के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) की सुपर सिक्स योजनाओं में से एक है। हाल ही में इस योजना के जरिए एक ही परिवार को 1,56,000 रुपये मिले है। सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

राज्य सरकार के सचिव कोना शशिधर ने योजना से जुड़ी गाइडलाइंस भी जारी कर दी है। इस योजना के तहत पात्र बच्चों की माता के अकाउंट में राज्य सरकार की ओर से सालाना 15,000 रुपये भेजे जाएंगे। राज्य सरकार का मकसद माताओं को सशक्त बनाना है। इस योजना से 67 लाख से अधिक छात्रों को लाभ होगा। मुख्यमंत्री नायडू ने चुनाव से पहले किए गए वादों के अनुरूप इस योजना की घोषणा की थी।

सभी बच्चों को मिलेंगे सालाना 15,000 रुपये

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, कक्षा 1 से 12वीं तक पढ़ने वाले सभी छात्रों को सालाना 15,000 रुपये मिलेंगे। सभी पात्र परिवारों को इस योजना का फायदा मिलेगा। अभिभावकों के बच्चों की संख्या चाहे जितनी हो। राज्य सरकार के सचिव के मुताबिक, दी जाने वाली 15,000 रुपये की सहायता राशि में से 2,000 रुपये स्कूल के बुनियादी ढांचे, साफ-सफाई और स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सीधे स्रोत पर ही काट लिए जाएंगे। यह सुनिश्चित करेगा कि स्कूलों में भी आवश्यक सुधार होते रहें।

 

यह भी पढ़ें | क्या UPI करते हुए अटक गए आपके भी पैसे? जानिए कैसे और कहां करें शिकायत

इस योजना से 67 लाख से ज्यादा छात्र और 43 लाख महिलाओं को फायदा होगा। यह योजना सिर्फ सरकारी स्कूलों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सरकारी, निजी सहायता प्राप्त (aided) और निजी गैर-सहायता प्राप्त (unaided) स्कूलों और जूनियर कॉलेजों में नामांकित छात्रों पर भी लागू होगी। कक्षा 1 और जूनियर इंटरमीडिएट में नए दाखिले लेने वाले पात्र छात्रों को भी इस योजना का फायदा मिलेगा।

कब होगी योजना लागू?

आंध्र प्रदेश सरकार ने इस योजना के वितरण और क्रियान्वयन के लिए 12 जून से 5 जुलाई, 2025 तक की समय-सीमा तय की है। सरकार के सचिव कोना शशिधर ने अपने आदेश में इसे "सभी कल्याणकारी योजनाओं की जननी" बताया है। शशिधर ने यह भी कहा कि 'तल्लिकी वंदनम' को आंध्र प्रदेश की जनसंख्या और जनसांख्यिकी रणनीति के हिस्से के रूप में परिवारों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी डिजाइन किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह योजना निश्चित रूप से राज्य में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

एक परिवार को मिले 1,56,000 रुपये

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि राज्य सरकार की तल्लिकी वंदनम' योजना के तहत एक परिवार में 12 बच्चे हैं। हर एक बच्चे को 13,000 रुपये मिले हैं। इस हिसाब से एक ही परिवार के 12 बच्चों के 1,56,000 रुपये माता के अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीTalliki Vandanam Scheme: इस सरकारी योजना से एक ही परिवार को मिले 156000 रुपये, जानिए किस राज्य में हुआ ऐसा
MoreLess
बिजनेस न्यूज़मनीTalliki Vandanam Scheme: इस सरकारी योजना से एक ही परिवार को मिले 156000 रुपये, जानिए किस राज्य में हुआ ऐसा