Ujjivan Rewardz: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank - SFB) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। बैंक ने डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। दरअसल बैंक ने उज्जीवन रिवार्ड्ज (Ujjivan Rewardz) नाम का एक लॉयल्टी प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस प्रग्राम के तहत ग्राहकों को यूपीआई भुगतान, बिल भुगतान, फंड ट्रांसफर और डेबिट कार्ड के इस्तेमाल जैसे रोज़मर्रा के बैंकिंग लेन-देन के लिए पॉइंट्स मिलेंगे।
बैंक का कहना है कि इस प्रोग्राम के जरिए ग्राहकों के रूटीन फाइनेंशियल कामों को और फायदेमंद बनाना है। इसके साथ ही डिजिटल ट्रांजैक्शन को अधिक से अधिक बढ़ावा देना है। इससे ग्राहकों का बैंक के साथ जुड़ाव अधिक होगा।
बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ग्राहक कई तरीकों से रिवार्ड पॉइंट हासिल कर सकते हैं।
उज्जीवन के मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग या हैलो उज्जीवन ऐप के जरिए बिल पेमेंट करने पर 25 पॉइंट्स तक मिल सकते हैं। वहीं सेविंग्स अकाउंट खोलने पर अकाउंट के प्रकार के आधार पर 800 पॉइंट्स तक रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिल सकते हैं। उदाहरण के तौर पर मैक्सिमा सेविंग्स अकाउंट (Maxima Savings account) पर सबसे ज्यादा प्वाइंट मिलते हैं। वहीं रिकरिंग डिपॉजिट (RD) पूरा होने पर, 1,000 से 5,000 रुपये के बीच की जमा पर 50 पॉइंट्स और 5,000 रुपये से ज्यादा की जमा पर 250 पॉइंट्स मिलेंगे।
इंटरनेट बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या हैलो उज्जीवन के लिए साइन अप करने पर हर सर्विस के लिए 20 पॉइंट्स मिलेंगे। इसी तरह डेबिट कार्ड से खर्च करने पर RuPay डेबिट कार्ड से हर 100 रुपये के खर्च पर 1 पॉइंट मिलेगा। इसके अलावा, UPI या NEFT, IMPS जैसे फंड ट्रांसफर के जरिए हर 2,500 रुपये के ट्रांसफर पर 1 पॉइंट मिलेगा। हर रिवॉर्ड पॉइंट की कीमत 0.25 रुपये है। कहने का मतलब ये हुआ कि 4,000 पॉइंट्स की वैल्यू 1,000 रुपये होगी। जिसे रिडीम किया जा सकता है।
बिजनेस स्टैंडर्ड में छपी खबर के मुताबिक, ग्राहक कम से कम 4,000 पॉइंट्स जमा करने के बाद उन्हें रिडीम कर सकते हैं। रिडीम करने के लिए एक खास रिवॉर्ड्स पोर्टल के जरिए कर सकते हैं। यहां ग्राहक शॉपिंग, एंटरटेनमेंट, ट्रैवल और मोबाइल रिचार्ज के लिए वाउचर चुन सकते हैं। पॉइंट्स की वैलिडिटी दो साल की है, यानी ग्राहक अपने पॉइंट्स को आराम से जमा करके बाद में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस मामले में उज्जीवन SFB का कहना है कि ये प्रोग्राम डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने, कैशलेस ट्रंक्जैक्शंस को प्रोत्साहित करने और ग्राहकों की वफादारी को पुरस्कृत करने के लिए बनाया गया है। बैंक ने इस प्रोग्राम को और खास बनाने के लिए AdvantageClub.ai के साथ पार्टनरशिप की है। इससे ग्राहकों को और ज्यादा फायदा होगा।