
Ujjwala Scheme Free Refilling: दीपावली के मौके पर हरदोई के उज्ज्वला योजना कनेक्शन धारकों के लिए खुशखबरी है। इस बार दो लाख से ज्यादा परिवारों को मुफ्त रिफिलिंग का लाभ मिलेगा। सरकार का मकसद है कि हर उपभोक्ता तक यह सुविधा आसानी से पहुंचे।
उज्ज्वला योजना के अंतर्गत रिफिलिंग कराने के लिए सबसे पहले उपभोक्ताओं को रिफिलिंग की बुकिंग करानी होती है। रिफिलिंग पूरी होने के बाद, योजना के तहत निर्धारित राशि सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में डाली जाती है। पिछले साल करीब 202819 उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल चुका है और इस बार भी संख्या इसी के आसपास रहने की संभावना है।
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, विभाग ने सभी एजेंसी संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे उज्ज्वला योजना के सभी उपभोक्ताओं की eKYC कराएं। इसका मकसद है कि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को योजना के तहत शामिल किया जा सके और रिफिलिंग का लाभ सीधे उनके बैंक खाते में पहुंच सके।
हरदोई में कुल 70 एजेंसियों के माध्यम से 5,09,049 कनेक्शन हैं। इसमें प्रमुख कंपनियां हैं:
IOCL – 42 एजेंसी, 3,11,365 उपभोक्ता
BPCL – 15 एजेंसी, 98,520 उपभोक्ता
HPCL – 13 एजेंसी, 98,964 उपभोक्ता
इस तरह जिले के अधिकतर कनेक्शन उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के पास पहुंच चुके हैं और रिफिलिंग का लाभ भी उन्हें मिल रहा है।
इस बार दिवाली पर उज्ज्वला योजना का मुफ्त रिफिलिंग लाभ सीधे बैंक खाते में मिलने से गरीब और जरूरतमंद परिवारों के घरों में खुशियां बढ़ेंगी। विभाग की कोशिश है कि सभी कनेक्शन धारक योजना का लाभ आसानी से पा सकें और किसी को भी इस सुविधा से वंचित न रहना पड़े।