Ujjwala Scheme: उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खाते में सीधे पैसा, यूपी के इस जिले के लोग जानें कैसे मिलेगा तोहफा?

Ujjwala Scheme Free Refilling: दीपावली से पहले उज्ज्वला योजना के तहत उत्तर प्रदेश के हरदोई में 2 लाख से अधिक कनेक्शन धारकों को फ्री रिफिलिंग का लाभ मिलेगा। ई-केवाईसी और बैंक खाता लिंकिंग के माध्यम से राशि सीधे खाते में पहुंचेगी, जिससे योजना का फायदा सभी उपभोक्ताओं तक आसानी से पहुंच सकेगा।

Priya Shandilya
पब्लिश्ड4 Oct 2025, 04:50 PM IST
दीपावली से पहले उज्ज्वला योजना का बड़ा तोहफा (सांकेतिक तस्वीर)
दीपावली से पहले उज्ज्वला योजना का बड़ा तोहफा (सांकेतिक तस्वीर)(Mint)

Ujjwala Scheme Free Refilling: दीपावली के मौके पर हरदोई के उज्ज्वला योजना कनेक्शन धारकों के लिए खुशखबरी है। इस बार दो लाख से ज्यादा परिवारों को मुफ्त रिफिलिंग का लाभ मिलेगा। सरकार का मकसद है कि हर उपभोक्ता तक यह सुविधा आसानी से पहुंचे।

DBT के माध्यम से सीधे खाते में धनराशि

उज्ज्वला योजना के अंतर्गत रिफिलिंग कराने के लिए सबसे पहले उपभोक्ताओं को रिफिलिंग की बुकिंग करानी होती है। रिफिलिंग पूरी होने के बाद, योजना के तहत निर्धारित राशि सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में डाली जाती है। पिछले साल करीब 202819 उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल चुका है और इस बार भी संख्या इसी के आसपास रहने की संभावना है।

eKYC से जुड़ रहा हर कनेक्शन

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, विभाग ने सभी एजेंसी संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे उज्ज्वला योजना के सभी उपभोक्ताओं की eKYC कराएं। इसका मकसद है कि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को योजना के तहत शामिल किया जा सके और रिफिलिंग का लाभ सीधे उनके बैंक खाते में पहुंच सके।

जिले में कनेक्शन धारकों की संख्या

हरदोई में कुल 70 एजेंसियों के माध्यम से 5,09,049 कनेक्शन हैं। इसमें प्रमुख कंपनियां हैं:

IOCL – 42 एजेंसी, 3,11,365 उपभोक्ता

BPCL – 15 एजेंसी, 98,520 उपभोक्ता

HPCL – 13 एजेंसी, 98,964 उपभोक्ता

इस तरह जिले के अधिकतर कनेक्शन उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के पास पहुंच चुके हैं और रिफिलिंग का लाभ भी उन्हें मिल रहा है।

इस बार दिवाली पर उज्ज्वला योजना का मुफ्त रिफिलिंग लाभ सीधे बैंक खाते में मिलने से गरीब और जरूरतमंद परिवारों के घरों में खुशियां बढ़ेंगी। विभाग की कोशिश है कि सभी कनेक्शन धारक योजना का लाभ आसानी से पा सकें और किसी को भी इस सुविधा से वंचित न रहना पड़े।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीUjjwala Scheme: उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खाते में सीधे पैसा, यूपी के इस जिले के लोग जानें कैसे मिलेगा तोहफा?
More
बिजनेस न्यूज़मनीUjjwala Scheme: उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खाते में सीधे पैसा, यूपी के इस जिले के लोग जानें कैसे मिलेगा तोहफा?