ITR Refund Delay Reasons: ITR रिफंड नहीं आया? देरी की वजह आयकर विभाग ने करदाता निकले, जानिए कैसे

ITR Refund 2025: अगर आप भी अपने इनकम टैक्स रिटर्न के देरी की वजह जानना चाहते हैं, तो आयकर विभाग ने इसको लेकर बड़ा अपडेट दिया है। आइए जानते हैं कि रिफंड आने में देरी क्यों हो रही है…

Anuj Shrivastava
अपडेटेड9 Oct 2025, 11:33 AM IST
इनकम टैक्स रिफंड आने में क्यों हो रही देरी
इनकम टैक्स रिफंड आने में क्यों हो रही देरी

Income Tax Refund Delay Reasons Explained: अगर आईटीआर भरकर आप भी अपने रिटर्न का इंतजार कर रहे हैं, तो इस पर आयकर विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है। दरअसल इस साल करोड़ों रुपये के फर्जी आईटीआर क्लेम आए हैं, जिन्हें आयकर विभाग रिजेक्ट कर रहा है। आयकर विभाग ने हाल ही बताया कि करीब 900 करोड़ से अधिक के ITR रिफंड के दावे फर्जी निकले हैं।

क्यों लेट हो रहा रिफंड?

अगर आपका आईटीआर रिफंड अभी तक नहीं आया है, तो इसके लिए आयकर विभाग बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि ITR फाइल करने में करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया गया है। अभी आयकर विभाग इन फर्जी ITR को पकड़ने में लगा हुआ है। आयकर विभाग ने बताया कि लोगों ने ज्यादा रिफंड पाने के लिए स्कूल की फीस, राजनीतिक दलों और NGO को दान देने की फर्जी रसीद लगाई है। इन वजह से अभी आयकर विभाग इन्हें पकड़कर जुर्माना लगा रहा है। इसलिए अभी कुछ लोगों का रिफंड आने में लेट हो रहा है।

यह भी पढ़ें | प्राइवेट नौकरी है और कटवाते हैं PF तो इंश्योरेंस वाली ये बात जरूर जान लीजिए

नोट- अगर लोग गलत दावे नहीं करते, तो आयकर विभाग का पूरा ध्यान रिफंड देने में लगा होता, लेकिन कुछ इनकम टैक्स भरने वाले लोगों ने फर्जी क्लेम किया है। इन लोगों की वजह से आपका रिफंड लेट हो रहा है।

कैसे फर्जी रसीद को पकड़ रहा आयकर विभाग

आयकर विभाग भी इस बार AI की मदद से फर्जी क्लेम करने वालों को पकड़ रहा है। दरअसल इस बार इनकम टैक्स देने वाले के पैन कार्ड और दान लेने वाली संस्था के पैन कार्ड के नंबर को मिलाकर AI चेक कर रहा है कि सच में पैसों का लेनदेन हुआ है या फिर ये फर्जी क्लेम हैं। इस तरह के अभी तक 900 करोड़ से अधिक फर्जी क्लेम को पकड़ा गया है।आईटीआर रिफंड पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 20 हजार से अधिक रिफंड मामलों की जांच हो रही है। अगर कोई फर्जी क्लेम मिलता है तो उसको नोटिस जारी किया जा रहा है। नोटिस के बाद जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीITR Refund Delay Reasons: ITR रिफंड नहीं आया? देरी की वजह आयकर विभाग ने करदाता निकले, जानिए कैसे
More
बिजनेस न्यूज़मनीITR Refund Delay Reasons: ITR रिफंड नहीं आया? देरी की वजह आयकर विभाग ने करदाता निकले, जानिए कैसे