
What is UPI Circle: अगर आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस तो जीरो हो फिर भी आप यूपीआई पेमेंट कर पाएं। भले ये पढ़ने और सुनने में अजीब लग रहा है, लेकिन ये बिल्कुल सच है। अब ये सब कुछ एक ऐप के जरिए संभव हो गया है, जिसमें जीरो बैंक बैलेंस होने के बाद भी बिना किसी ब्याज के आप दूसरों को पेमेंट कर पाएंगे। आइए जानते हैं कैसे
बैंक में 1 रुपये भी नहीं होने के बाद भी आप दूसरों को पैसे भेज पाएंगे। ऐसा डिजिटल पेमेंट ऐप BHIM UPI से संभव है। बस इसके लिए आपको यूपीआई सर्कल फीचर का इस्तेमाल करना होगा। अगर आप इस फीचर का यूज करेंगे तो आप खाते में बैलेंस रखे बिना ही दूसरों को पैसे भेज पाएंगे।
UPI सर्कल एक भरोसे का साथी है। इसके जरिए आप अपने परिवारजन और भरोसेमंद दोस्तों-रिश्तेदारों को अपने अकाउंट से पेमेंट करने की इजाजत देते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करते हुए आप लिमिट तय कर सकते हैं, कि सामने वाला आपके कितने रुपये इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा आप हर यूपीआई के लेन-देन की परमिशन भी सेट कर सकते हैं, जिसके बाद आपका भरोसेमंद इंसान अपनी यूपीआई से आपके बैंक से पैसे भेज पाएगा।
यूपीआई सर्कल को एक्टिवेट करना काफी आसान है। आइए आपको बताते हैं स्टेप बाई स्टेप तरीका