Zero बैलेंस में भी आप कर सकते हैं UPI पेमेंट, कैसे होगा ट्रांजैक्शन संभव? जानिए पूरा तरीका

अगर आपके बैंक अकाउंट में जीरो रुपये है, तो उसके बाद भी आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक खास ऐप की जरूरत होगी, जिसमें बिना किसी ब्याज के आप दूसरों को पैसे भेज पाएंगे…

Anuj Shrivastava
अपडेटेड9 Oct 2025, 07:15 AM IST
जीरो बैलेंस पर भी कर सकते हैं UPI
जीरो बैलेंस पर भी कर सकते हैं UPI

What is UPI Circle: अगर आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस तो जीरो हो फिर भी आप यूपीआई पेमेंट कर पाएं। भले ये पढ़ने और सुनने में अजीब लग रहा है, लेकिन ये बिल्कुल सच है। अब ये सब कुछ एक ऐप के जरिए संभव हो गया है, जिसमें जीरो बैंक बैलेंस होने के बाद भी बिना किसी ब्याज के आप दूसरों को पेमेंट कर पाएंगे। आइए जानते हैं कैसे

कैसे होगा ये यूपीआई पेमेंट?

बैंक में 1 रुपये भी नहीं होने के बाद भी आप दूसरों को पैसे भेज पाएंगे। ऐसा डिजिटल पेमेंट ऐप BHIM UPI से संभव है। बस इसके लिए आपको यूपीआई सर्कल फीचर का इस्तेमाल करना होगा। अगर आप इस फीचर का यूज करेंगे तो आप खाते में बैलेंस रखे बिना ही दूसरों को पैसे भेज पाएंगे।

यह भी पढ़ें | दिवाली से पहले HDFC बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, लोन हो गया सस्ता

क्या है यूपीआई सर्कल?

UPI सर्कल एक भरोसे का साथी है। इसके जरिए आप अपने परिवारजन और भरोसेमंद दोस्तों-रिश्तेदारों को अपने अकाउंट से पेमेंट करने की इजाजत देते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करते हुए आप लिमिट तय कर सकते हैं, कि सामने वाला आपके कितने रुपये इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा आप हर यूपीआई के लेन-देन की परमिशन भी सेट कर सकते हैं, जिसके बाद आपका भरोसेमंद इंसान अपनी यूपीआई से आपके बैंक से पैसे भेज पाएगा।

कैसे एक्टिवेट करें UPI सर्कल

यूपीआई सर्कल को एक्टिवेट करना काफी आसान है। आइए आपको बताते हैं स्टेप बाई स्टेप तरीका

  • सबसे पहले BHIM ऐप खोलना होगा।
  • उसके बाद रजिस्टर्ड नंबर से लॉगइन करें।
  • अब आपको यूपीआई सर्कल का विकल्प दिखेगा।
  • उस पर क्लिक करके अपने परिजनों को एड कर दें।
  • उस शख्स को एड करने के लिए उसे फोन नंबर, UPI ID, या QR कोड स्कैन करके जोड़ें।
  • उसके बाद पेमेंट की सीमा तय कर दें, जिससे सामने वाला उससे ज्यादा पैसे नहीं भेज सके।
  • इसके अलावा आप हर ट्रांजैक्शन के लिए आपकी मंजूरी का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।
  • उसके बाद अपना पिन डालकर सबमिट कर दें।

    अब आपका भरोसेमंद इंसान कहीं से भी UPI सर्कल का इस्तेमाल करते हुए पैसे ट्रांसफर कर सकेगा।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीZero बैलेंस में भी आप कर सकते हैं UPI पेमेंट, कैसे होगा ट्रांजैक्शन संभव? जानिए पूरा तरीका
More
बिजनेस न्यूज़मनीZero बैलेंस में भी आप कर सकते हैं UPI पेमेंट, कैसे होगा ट्रांजैक्शन संभव? जानिए पूरा तरीका