मदरसे के शौचालय में बंद थीं 40 बच्चियां, UP के बहराइच में ये चल क्या रहा था?

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की पयागपुर तहसील क्षेत्र की एक तीन मंजिला इमारत में अवैध रूप से मदरसा चल रहा था। पुलिस को पता चला तो एक टीम जांच करने गई और वहां जो देखा, वह हैरान करने वाला मंजर था।

एडिटेड बाय Naveen Kumar Pandey( विद इनपुट्स फ्रॉम भाषा)
अपडेटेड25 Sep 2025, 07:18 PM IST
मदरसे के शौचालय में बंद थीं 40 लड़कियां।
मदरसे के शौचालय में बंद थीं 40 लड़कियां।(X)

देश में कई मदरसे कुकर्म और अमानवीयता का अड्डे बन गए हैं। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के एक मदरसे की खबर सुनकर आपके पांव तले जमीन खिसक जाएगी। मदरसे के शौचालय में 40 नाबालिग बच्चियां संदिग्ध हालात में बंद पाई गई हैं। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मदरसे को तत्काल बंद कराने तथा बच्चियों को सुरक्षित उनके घर भिजवाने के निर्देश दिए हैं।

मदरसे के शौचालय में बंद मिलीं 40 लड़कियां

पयागपुर तहसील के उप-जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडे ने बताया कि तहसील के पहलवारा गांव में तीन मंजिला भवन में अवैध मदरसा संचालित होने की शिकायत पर वह अपनी टीम के साथ बुधवार को उसका निरीक्षण करने गए थे। उन्होंने बताया, 'मदरसा संचालकों ने पहले तो हमें ऊपर जाने से रोका। पुलिस बल की मौजूदगी में जब हमने मदरसे में प्रवेश किया तो छत पर बने शौचालय का दरवाजा बंद मिला। महिला पुलिस बल ने दरवाजा खुलवाया तो शौचालय में छिपी 40 बच्चियां एक-एक कर बाहर आने लगीं। सभी की उम्र नौ से 14 वर्ष के बीच है। बच्चियां सहमी हुई थीं और कुछ बता नहीं पा रही थीं।'

आखिर बच्चियों को शौचालय में बंद क्यों किया गया?

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद खालिद ने बताया कि बच्चियां शौचालय में क्यों बंद थीं, इस सवाल पर मदरसे की शिक्षिका तकसीम फातिमा ने बताया कि वे अचानक हुए निरीक्षण के चलते मची अफरातफरी से डरकर खुद ही शौचालय में जाकर छुप गई थीं। खालिद ने बताया, 'मदरसे के अभिलेखों की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल मदरसे को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। मदरसा प्रबंधन से बच्चियों को सुरक्षित उनके घरों तक भिजवाने के लिए कहा गया है।'

मदरसा संचालकों ने पहले तो हमें ऊपर जाने से रोका। पुलिस बल की मौजूदगी में जब हमने मदरसे में प्रवेश किया तो छत पर बने शौचालय का दरवाजा बंद मिला। महिला पुलिस बल ने दरवाजा खुलवाया तो शौचालय में छिपी 40 बच्चियां एक-एक कर बाहर आने लगीं। सभी की उम्र नौ से 14 वर्ष के बीच है। बच्चियां सहमी हुई थीं और कुछ बता नहीं पा रही थीं।- अश्विनी कुमार पांडे, उप-जिलाधिकारी

अब तक किसी ने नहीं की पुलिस से शिकायत

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि किसी बच्चे के अभिभावक, उप जिलाधिकारी या अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की ओर से अभी तक प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कोई तहरीर नहीं मिली है। उनके अनुसार, अगर कोई शिकायत मिलेगी तो कार्यवाही की जाएगी।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़न्यूज़मदरसे के शौचालय में बंद थीं 40 बच्चियां, UP के बहराइच में ये चल क्या रहा था?
More
बिजनेस न्यूज़न्यूज़मदरसे के शौचालय में बंद थीं 40 बच्चियां, UP के बहराइच में ये चल क्या रहा था?