सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल (Vineet Jindal) को आखिर कौन नहीं जानता है। कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। वकील विनीत जिंदल ने मोहम्मद जुबैर (@zoo_bear) के खिलाफ आधिकारिक तौर पर साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कराई है। जुबैर पर आरोप है कि उसने एक घिनौने कार्टून के जरिए हिंदू संस्कृति और आचार्य चाणक्य का शर्मनाक और जानबूझकर अपमान किया है। जिंदल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है।
जिंदल ने कहा कि यह हास्य घटना नहीं है। यह हमारे धर्म, हमारे संतों और हमारी सभ्यता के गौरव पर सीधा हमला है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता" के नाम पर इस तरह की कट्टरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिंदल ने बीएनएस 194, 195(2), 356(2) और आईटी एक्ट 66, 67 के तहत एफआईआर की मांग की है। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जुबैर की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
वहीं एक दूसरे ट्वीट में जिंदल ने कहा कि अभी सूचना मिली है कि मेरी शिकायत DCP उत्तर दिल्ली के साइबर सेल के पास भेज दी गई है। जुबैर की ओर से की गई यह आपत्तिजनक पोस्ट न सिर्फ हिन्दू धर्म का अपमान है, बल्कि देश में नफ़रत फैलाने और समाज को भड़काने का कुत्सित प्रयास है। इस पोस्ट को लेकर पूरे देश में आक्रोश है।
विनीत जिंदल पेशे से वकील हैं और दिल्ली में वीजे लॉ एसोशिएट्स नाम से एक लॉ फर्म चलाते हैं। यह कंपनी भारत के साथ-साथ विदेश में कानूनी सेवाएं मुहैया कराती है। जिंदल सोशल मीडिया पर खालिस्तानी चरमपंथियों को लेकर काफी मुखर रहे हैं। जिंदल के मुताबिक, उन्हें खालिस्तानियों के समर्थकों की तरफ से जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में उन्होंने दिल्ली के आदर्श नगर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। जिंदल को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं।