रोहित, विराट नहीं तो टेस्ट टीम कैसी दिखे? आर. अश्विन ने लीडरशिप का पूरा गेम समझा दिया

रोहित और विराट के रिटायरमेंट के बाद अब कौन संभालेगा टीम इंडिया की टेस्ट कमान? बुमराह, गिल, जडेजा या पंत – किसके सिर सजेगा कप्तानी का ताज? अश्विन बोले– बुमराह नंबर 1, गिल को अभी ‘ट्रेनिंग’ की जरूरत!

Abhay Shankar Pandey
अपडेटेड17 May 2025, 07:48 PM IST
टीम इंडिया की टेस्ट कमान को लेकर आर अश्विन ने किया बुमराह का समर्थन
टीम इंडिया की टेस्ट कमान को लेकर आर अश्विन ने किया बुमराह का समर्थन(Mint)

रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद अब टीम इंडिया की टेस्ट टीम की कमान कौन संभालेगा? क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही है। भारत की नई टेस्ट कप्तानी को लेकर रेस अब और भी तेज हो गई है। इस दौड़ में शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, केएल राहुल और अब रविंद्र जडेजा जैसे नाम शामिल हो गए हैं।

हालांकि बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी कप्तान का ऐलान नहीं किया है, लेकिन ज्यादातर पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि टेस्ट टीम की कमान सबसे पहले बुमराह को मिलनी चाहिए।

आर अश्विन ने किया बुमराह का समर्थन

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने बुमराह का समर्थन किया और उनकी तुलना ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से की। अश्विन ने कहा, ‘देखो पैट कमिंस को, उनको भी बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था, लेकिन आज वो ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट और ODI टीम दोनों के कप्तान हैं। हां, बुमराह अपनी चोटों को देखकर थोड़ा सोच सकते हैं, लेकिन नाम उनका सबसे ऊपर होना चाहिए।’

यह भी पढ़ें | हरियाणा बोर्ड के 18 स्कूलों में 12वीं की परीक्षा एक भी स्टूडेंट नहीं हुआ पास

शुभमन गिल को उपकप्तान बना कर…

अश्विन ने ये भी कहा कि कप्तानी की रेस में केएल राहुल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा जैसे और भी कई नाम हैं। उन्होंने कहा कि अगर बीसीसीआई को युवा लीडरशिप की तरफ जाना है, तो शुभमन गिल को उपकप्तान बना कर बुमराह या जडेजा के साथ रखा जा सकता है, ताकि वो अनुभव ले सकें।

जडेजा इस टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी

अश्विन ने आगे कहा, ‘देखो, जडेजा इस टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनको भी इस चर्चा में होना चाहिए। अगर आप किसी नए को दो साल तक ट्रेन करके कप्तान बनाना चाहते हो, तो जडेजा भी अगले दो साल ये रोल निभा सकते हैं। चाहें तो गिल को जडेजा का वाइस कैप्टन भी बना सकते हैं। हो सकता है ये थोड़ा वाइल्डकार्ड जैसा लगे, लेकिन सोचने वाली बात है।’

यह भी पढ़ें | ये कैसी जिद… बेटे को सरहद पर छोड़ पाकिस्तान पहुंच गई भारतीय महिला

गौरतलब है कि कप्तानी की यह रेस तब शुरू हुई जब कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया। उनके बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना ली। अब टीम की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों के कंधों पर है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़न्यूज़रोहित, विराट नहीं तो टेस्ट टीम कैसी दिखे? आर. अश्विन ने लीडरशिप का पूरा गेम समझा दिया
MoreLess