रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद अब टीम इंडिया की टेस्ट टीम की कमान कौन संभालेगा? क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही है। भारत की नई टेस्ट कप्तानी को लेकर रेस अब और भी तेज हो गई है। इस दौड़ में शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, केएल राहुल और अब रविंद्र जडेजा जैसे नाम शामिल हो गए हैं।
हालांकि बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी कप्तान का ऐलान नहीं किया है, लेकिन ज्यादातर पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि टेस्ट टीम की कमान सबसे पहले बुमराह को मिलनी चाहिए।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने बुमराह का समर्थन किया और उनकी तुलना ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से की। अश्विन ने कहा, ‘देखो पैट कमिंस को, उनको भी बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था, लेकिन आज वो ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट और ODI टीम दोनों के कप्तान हैं। हां, बुमराह अपनी चोटों को देखकर थोड़ा सोच सकते हैं, लेकिन नाम उनका सबसे ऊपर होना चाहिए।’
अश्विन ने ये भी कहा कि कप्तानी की रेस में केएल राहुल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा जैसे और भी कई नाम हैं। उन्होंने कहा कि अगर बीसीसीआई को युवा लीडरशिप की तरफ जाना है, तो शुभमन गिल को उपकप्तान बना कर बुमराह या जडेजा के साथ रखा जा सकता है, ताकि वो अनुभव ले सकें।
अश्विन ने आगे कहा, ‘देखो, जडेजा इस टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनको भी इस चर्चा में होना चाहिए। अगर आप किसी नए को दो साल तक ट्रेन करके कप्तान बनाना चाहते हो, तो जडेजा भी अगले दो साल ये रोल निभा सकते हैं। चाहें तो गिल को जडेजा का वाइस कैप्टन भी बना सकते हैं। हो सकता है ये थोड़ा वाइल्डकार्ड जैसा लगे, लेकिन सोचने वाली बात है।’
गौरतलब है कि कप्तानी की यह रेस तब शुरू हुई जब कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया। उनके बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना ली। अब टीम की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों के कंधों पर है।