Bihar Gaya named Gaya ji: बिहार के ऐतिहासिक और धार्मिक शहर गया को अब नया नाम मिला है, और वो नाम है 'गया जी'। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया। राज्य सरकार ने प्रेस नॉट जारी कर नाम परिवर्तन की जानकारी दी।
हिंदू धर्म में बिहार के 'गया' का काफी महत्व है। हर साल लाखों श्रद्धालु पितृपक्ष के दौरान गया आते हैं, ताकि अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान कर सकें। पौराणिक मान्यता है कि त्रेता युग में यहां गयासुर नाम का राक्षस तपस्या करके विष्णु भगवान से वरदान प्राप्त कर पवित्र आत्मा बना। तभी से इस जगह को ‘गया’ कहा गया और अब इसका नाम ‘गया जी’ हो गया है।
गया के स्थानीय विधायक और सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने इस मौके पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि पिछले दस सालों से वो लगातार गया को गया जी बनाने की मांग कर रहे थे। 2022 में गया नगर निगम ने भी सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया था।
गया जी का रेलवे स्टेशन अब पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हो गया है। जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। यात्री अब नए रूप में इस स्टेशन का अनुभव कर सकेंगे। साफ-सफाई, डिजिटलीकरण और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां कई बदलाव किए गए हैं।