Delhi Builiding Collapased: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में शनिवार शाम एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति के मलबे में फंसे होने की आशंका है। दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची राहत बचाव टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। इसके बाद मलबे में 3 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभी भी एक शख्स के मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई है।
दमकल विभाग ने बताया कि उन्हें शनिवार शाम 6:35 बजे एक कॉल के जरिए इस हादसे की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि इमारत के बेसमेंट की दीवार गिर गई है, जिसमें कुछ लोग फंस गए हैं। अभी तक हादसे की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन मामले की जांच जारी है। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि पूरे इलाके को खाली करवा दिया गया है।
शनिवार शाम को दिल्ली-एनसीआर के काफी इलाकों में अचानक मौसम बदल गया, जिसकी वजह से कुछ जगहों पर पेड़ गिरने की भी सूचना मिली है। वहीं मौसम विभाग ने कल भी दिल्ली-एनसीआर में आंधी-बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।