Delhi Crime Report: दिल्ली में बच्चियों से रेप और एसिड अटैक के सबसे ज्यादा केस, NCRB रिपोर्ट में डराने वाले आंकड़े

Delhi Crime Report 2023: NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 5.59% की कमी आई है। एसिड अटैक, बच्चियों के साथ यौन अपराध के मामले अब भी सबसे ज्यादा हैं। पढ़ें पूरा आंकड़ा।

Priya Shandilya( विद इनपुट्स फ्रॉम भाषा)
अपडेटेड1 Oct 2025, 12:16 AM IST
अपहरण, एसिड अटैक और पॉक्सो केस में दिल्ली सबसे आगे
अपहरण, एसिड अटैक और पॉक्सो केस में दिल्ली सबसे आगे

Delhi Crime Report: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में सबसे आगे रही है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) की ताजा रिपोर्ट ने कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने रखे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के आंकड़ों में थोड़ी गिरावट जरूर आई है, लेकिन कुछ मामलों में राजधानी अब भी देश के टॉप शहरों में शामिल है। NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई गंभीर पहलू सामने आए हैं।

अपराधों में 5.59% की गिरावट

रिपोर्ट बताती है कि 2023 में महिलाओं के खिलाफ कुल अपराधों में 5.59% की कमी आई। 2022 में ऐसे 14,158 मामले दर्ज हुए थे, जबकि 2023 में यह संख्या घटकर 13,366 रह गई। 2021 में ये आंकड़ा 13,982 था।

दिल्ली में विभिन्न अपराध के आंकड़े

अपहरण के मामले अब भी चिंता का कारण

2023 में दिल्ली में महिलाओं के अपहरण के 3,952 मामले दर्ज हुए। अपहरण की दर 52.2% रही, जो देशभर में पटना (71.3%) के बाद दूसरी सबसे ज्यादा है। दिल्ली में 2023 के दौरान एसिड अटैक के कुल 6 मामले सामने आए। यह आंकड़ा देश के अन्य मेट्रो शहरों की तुलना में सबसे ज्यादा है। महिलाओं के साथ उनके पति द्वारा की गई क्रूरता के मामले दिल्ली में सबसे ज्यादा रहे और 2023 में कुल 4,219 केस दर्ज हुए।

बच्चियों के साथ यौन अपराध में दिल्ली सबसे आगे

POCSO एक्ट के तहत बच्चियों के साथ बलात्कार के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में दर्ज हुए कुल 1,048 केस। यह आंकड़ा देशभर में सबसे अधिक है।

दिल्ली में अन्य शहरों के मुकाबले कम साइबर अपराध

महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराध के मामले दिल्ली में अपेक्षाकृत कम रहे, सिर्फ 36 केस दर्ज हुए। वहीं बेंगलुरु में 127, हैदराबाद में 53 और लखनऊ में 41 मामले सामने आए। इनमें यौन सामग्री भेजना, ब्लैकमेल, फर्जी प्रोफाइल बनाना जैसे अपराध शामिल थे।

पुलिस की सख्ती बनी वजह

दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर उनकी 'नो टॉलरेंस' नीति और FIR दर्ज करने में तेजी व निष्पक्षता की वजह से अपराधों के आंकड़ों में कमी आई है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़न्यूज़Delhi Crime Report: दिल्ली में बच्चियों से रेप और एसिड अटैक के सबसे ज्यादा केस, NCRB रिपोर्ट में डराने वाले आंकड़े
More
बिजनेस न्यूज़न्यूज़Delhi Crime Report: दिल्ली में बच्चियों से रेप और एसिड अटैक के सबसे ज्यादा केस, NCRB रिपोर्ट में डराने वाले आंकड़े