दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन की जमानत याचिका हाई कोर्ट से भी खारिज, अंकित शर्मा हत्याकांड का है आरोपी

दिल्ली हाई कोर्ट ने ताहिर हुसैन की जमानत याचिका को खारिज कर दिया, जो अंकित शर्मा की हत्या के मामले में आरोपी हैं। पुलिस ने इसे चौंकाने वाला मामला बताया, जिसमें शर्मा को 51 बार वार किया गया था।

एडिटेड बाय Naveen Kumar Pandey( विद इनपुट्स फ्रॉम भाषा)
पब्लिश्ड25 Sep 2025, 07:03 PM IST
IB एंप्लॉयी अंकित शर्मा की बेरहमी से ह्त्या करने का आरोपी ताहिर हुसैन।
IB एंप्लॉयी अंकित शर्मा की बेरहमी से ह्त्या करने का आरोपी ताहिर हुसैन।

दिल्ली हाई कोर्ट ने फरवरी 2020 के दंगों के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की जमानत याचिका खारिज कर दी। न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा ने आदेश सुनाते हुए कहा, 'अर्जी खारिज की जाती है।' पुलिस ने हुसैन की याचिका का विरोध करते हुए इसे एक युवा खुफिया अधिकारी की नृशंस हत्या से जुड़ा चौंकाने वाला मामला बताया था।

आईबी एंप्लॉयी अंतिक शर्मा की बेरहमी से हुई थी हत्या

आदेश में कहा गया है कि साक्ष्यों से पता चलता है कि जब शर्मा आरोपियों को शांत करने और उनसे कानून अपने हाथ में न लेने का आग्रह कर रहे थे, तो उन्हें पकड़ लिया गया, घसीटा गया और धारदार हथियार से 51 वार किए गए। उसके बाद उनका शव पास के नाले में फेंक दिया गया। हुसैन के वकील ने दलील दी कि उन्होंने हिरासत में पांच साल से अधिक समय बिताया है और मुकदमे के शीघ्र निस्तारण के लिए अधीनस्थ अदालत के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद अंतिम फैसला आने में समय लग सकता है।

मुसलमानों की भीड़ ने अंकित को मारकर नाले फेंक दिया था

निचली अदालत ने 12 मार्च को हुसैन की जमानत पर रिहाई का आदेश देने से इनकार कर दिया था। अभियोजन पक्ष के अनुसार, 26 फरवरी, 2020 को शिकायतकर्ता रविंदर कुमार ने दयालपुर पुलिस थाने के अधिकारियों को सूचित किया था कि आईबी में तैनात उनका बेटा अंकित शर्मा 25 फरवरी, 2020 से लापता है।

बाद में उन्हें कुछ स्थानीय लोगों से पता चला कि एक व्यक्ति की हत्या करके चांद बाग पुलिया मस्जिद से उसका शव खजूरी खास नाले में फेंक दिया गया था। अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया कि शर्मा का शव खजूरी खास नाले से बरामद किया गया था और उसके शरीर पर जख्मों के 51 निशान थे। हुसैन इस मामले में एक आरोपी है।

CAA के विरोध की आड़ में भड़काया था दंगा

चार अन्य आरोपियों को भी उस हिंसक भीड़ का हिस्सा बताया गया है, जो दंगे और आगजनी की घटनाओं में शामिल थी, जिसमें शर्मा की मौत हो गई। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसा के बाद 24 फरवरी, 2020 को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक झड़पें हुईं, जिनमें कम से कम 53 लोग मारे गए और कई घायल हो गए थे।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़न्यूज़दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन की जमानत याचिका हाई कोर्ट से भी खारिज, अंकित शर्मा हत्याकांड का है आरोपी
More
बिजनेस न्यूज़न्यूज़दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन की जमानत याचिका हाई कोर्ट से भी खारिज, अंकित शर्मा हत्याकांड का है आरोपी