चलने के तरीके पर CISF के अधिकारी को हुआ शक, तलाशी ली तो मिला 28 किलो सोने का पेस्ट, सूरत एयरपोर्ट से कपल गिरफ्तार

दुबई से लौटे एक कपल को सूरत एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में पकड़ा गया। अफसरों को उनकी चाल-ढाल कुछ अजीब लगी जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई। तलाशी में उनके कपड़ों के नीचे से 28 किलो गोल्ड पेस्ट बरामद किया गया।

Priya Shandilya
पब्लिश्ड22 Jul 2025, 09:20 PM IST
सूरत एयरपोर्ट पर सोने की सबसे बड़ी तस्करी फेल (सांकेतिक तस्वीर)
सूरत एयरपोर्ट पर सोने की सबसे बड़ी तस्करी फेल (सांकेतिक तस्वीर)

Gold Smuggling: सूरत एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले में एक कपल को पकड़ा गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने कपड़ों के नीचे सोने का पेस्ट छुपाकर भारत लाने की कोशिश की। अधिकारियों को जब उनकी चाल-ढाल कुछ अजीब लगी, तो शक के आधार पर तलाशी ली गई और बड़ी मात्रा में सोना बरामद हुआ।

क्या है पूरा मामला?

घटना 20 जुलाई की रात की है, जब कपल दुबई से भारत लौट रहा था। दोनों एयर इंडिया की फ्लाइट से सूरत एयरपोर्ट पर उतरे थे और गुजरात के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। एयरपोर्ट पर जब एक CISF के इंटेलिजेंस विंग अधिकारी ने उन्हें पकड़ा। PTI से बातचीत में CISF के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, "उनकी चाल-ढाल सामान्य नहीं लग रही थी और पेट के आसपास हल्का उभार दिख रहा था, जो शरीर की बनावट से मेल नहीं खा रहा था।"

28 किलो सोने का पेस्ट, 20 किलो शुद्ध सोना

तलाशी के दौरान दोनों के शरीर के चारों ओर और ऊपरी हिस्से (टॉर्सो) में कुल 28 किलो सोने का पेस्ट पाया गया। महिला के पास से 16 किलो और पुरुष के पास से 12 किलो गोल्ड पेस्ट मिला। अधिकारियों के मुताबिक इस पेस्ट से करीब 20 किलो से ज्यादा शुद्ध सोना निकाला जा सकता है।

सूरत एयरपोर्ट पर अब तक की सबसे बड़ी सोने की बरामदगी?

CISF अधिकारी ने जैसे ही अलर्ट जारी किया, कस्टम विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों को पकड़ लिया। उस समय पुरुष ने शर्ट-पैंट और महिला ने सलवार-सूट पहन रखा था। एक जांच अधिकारी ने कहा, "यह सूरत एयरपोर्ट के इतिहास की सबसे बड़ी गोल्ड सीज हो सकती है।"

इस पूरे ऑपरेशन से साफ है कि CISF की सतर्कता और कस्टम विभाग की फुर्तीली कार्रवाई ने मिलकर तस्करी को नाकाम कर दिया।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़न्यूज़चलने के तरीके पर CISF के अधिकारी को हुआ शक, तलाशी ली तो मिला 28 किलो सोने का पेस्ट, सूरत एयरपोर्ट से कपल गिरफ्तार
More
बिजनेस न्यूज़न्यूज़चलने के तरीके पर CISF के अधिकारी को हुआ शक, तलाशी ली तो मिला 28 किलो सोने का पेस्ट, सूरत एयरपोर्ट से कपल गिरफ्तार