
Gold Smuggling: सूरत एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले में एक कपल को पकड़ा गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने कपड़ों के नीचे सोने का पेस्ट छुपाकर भारत लाने की कोशिश की। अधिकारियों को जब उनकी चाल-ढाल कुछ अजीब लगी, तो शक के आधार पर तलाशी ली गई और बड़ी मात्रा में सोना बरामद हुआ।
घटना 20 जुलाई की रात की है, जब कपल दुबई से भारत लौट रहा था। दोनों एयर इंडिया की फ्लाइट से सूरत एयरपोर्ट पर उतरे थे और गुजरात के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। एयरपोर्ट पर जब एक CISF के इंटेलिजेंस विंग अधिकारी ने उन्हें पकड़ा। PTI से बातचीत में CISF के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, "उनकी चाल-ढाल सामान्य नहीं लग रही थी और पेट के आसपास हल्का उभार दिख रहा था, जो शरीर की बनावट से मेल नहीं खा रहा था।"
तलाशी के दौरान दोनों के शरीर के चारों ओर और ऊपरी हिस्से (टॉर्सो) में कुल 28 किलो सोने का पेस्ट पाया गया। महिला के पास से 16 किलो और पुरुष के पास से 12 किलो गोल्ड पेस्ट मिला। अधिकारियों के मुताबिक इस पेस्ट से करीब 20 किलो से ज्यादा शुद्ध सोना निकाला जा सकता है।
CISF अधिकारी ने जैसे ही अलर्ट जारी किया, कस्टम विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों को पकड़ लिया। उस समय पुरुष ने शर्ट-पैंट और महिला ने सलवार-सूट पहन रखा था। एक जांच अधिकारी ने कहा, "यह सूरत एयरपोर्ट के इतिहास की सबसे बड़ी गोल्ड सीज हो सकती है।"
इस पूरे ऑपरेशन से साफ है कि CISF की सतर्कता और कस्टम विभाग की फुर्तीली कार्रवाई ने मिलकर तस्करी को नाकाम कर दिया।