Earthquake in Philippines: फिलीपींस में आया 7.6 तीव्रता का भूकंप, तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी

आज सुबह फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे सुनामी का खतरा पैदा हो गया है। अभी तक किसी बड़े नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि अभी और भी भूकंप के झटके महसूस हो सकते हैं।

Anuj Shrivastava
अपडेटेड10 Oct 2025, 08:20 AM IST
फिलीपीन में आया भूकंप
फिलीपीन में आया भूकंप

Philippines Earthquake: आज सुबह अचानक फिलीपींस की धरती भूकंप के झटकों से डोलने लगी। भूकंप दक्षिणी प्रांत में आया था, जिसकी तीव्रता 7.6 थी। भूकंप के कंपन से सुनामी का खतरा मंडराने लगा है।

कहां था भूकंप का केंद्र?

फिलीपींस के ज्वालामुखी विज्ञान और भूकंप संस्थान ने कहा कि इस भूकंप से कुछ नुकसान हुआ है। इसके अलावा अभी और भी झटके महसूस हो सकते हैं। वहीं भूकंप का केंद्र समुद्र में मनाय शहर से लगभग 62 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में दावाओ ओरिएंटल प्रांत के पास स्थित था।

सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियो में उस खौफ के पल को महसूस किया जा सकता है, जब फिलीपींस की धरती भूकंप के झटकों से हिल रही थी। एक्स पर एक यूजर ने एक दुकान का सीसीटीवी फुटेज शेयर किया है, जिसमें भूकंप के आने पर पूरी दुकान हिलने लगी और दुकान में मौजूद लोग बाहर भागने लगे। वहीं एक वीडियो में भूकंप के बाद बिल्डिंग की छत गिरती नजर आई। इस दौरान एक शख्स खुद को बचाने के लिए छुपने की कोशिश भी कर रहा था।

यह भी पढ़ें | क्या आज करवा चौथ पर दिल्ली में बैंक बंद हैं? घर से निकलने से पहले यहां जानिए

सुनामी की चेतावनी जारी

होनोलूलू स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप के कारण इसके केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में समुद्र में खतरनाक लहरें उठने की आशंका है। उसने हालांकि यह भी स्पष्ट किया कि इससे बड़े पैमाने पर सुनामी का खतरा नहीं है।

कब आ सकती है सुनामी?

यूएस सुनामी वॉर्निंग सिस्टम ने बताया कि सुनामी की पहली लहर 9 बजकर 43 मिनट से 11 बजकर 43 मिनट के बीच आ सकती है। ये लहर काफी बड़ी होंगी, इसके साथ ही कई घंटों तक जारी रहेंगी। इसलिए लोगों को तटीय इलाकों से दूर रहने को कहा गया है। बता दें कि पिछली बार जब फिलीपींस में भूकंप आया था, तो वहां पर 74 लोगों की मौत हो गई थी।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़न्यूज़Earthquake in Philippines: फिलीपींस में आया 7.6 तीव्रता का भूकंप, तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी
More
बिजनेस न्यूज़न्यूज़Earthquake in Philippines: फिलीपींस में आया 7.6 तीव्रता का भूकंप, तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी